Sunday, 4 November 2018

बदहाली पर आंसू बहा रहा लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन सफाई की नही है कोई उत्तम व्यवस्था चारो ओर लगा है गंदगी का अंबार बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा रेलवे स्टेशन शाम ढलते ही कायम हो जाता है अंधेरे का राज

लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मौत को दावत देता गड्ढा

लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शाम होते स्टेशन परिसर में अंधेरे का राज हो जाता है बिजली जाने के बाद प्रकाश की नही है कोई उत्तम व्यवस्था जिससे स्टेशन परिसर पर आपराधिक वारदातों की संभावना बनी रहती है और यात्री डर के मारे इधर उधर की दुकानों पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते हैं
 तार से जकड़ा स्टेशन परिसर में बना शौचालय

स्टेशन परिसर में शौचालय की कोई व्यवस्था नही है एक शौचालय है भी तो उसको लोहे के तार से  जकड  दिया गया  है आलम यह है कि स्टेशन परिसर में बड़े बड़े गड्ढे खुदे है जो सीधे मौत को दावत दे रहे है और यात्री के बैठने के लिए लगी लोहे की कुर्सी भी जर्जर पड़ी हुई है जिससे यात्री को जमीन पर बैठकर गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है
यात्रीओ का आरोप है स्टेशन प्रबंधक आये दीन यात्री से  दुर्व्यवहार करते है इस लिए  किसी न किसी से नोक झोक होते देखा जाता  है स्वच्छता अभियान के बावजूद भी स्टेशन परिसर में किसी भी                          स्टेशन परिसर पर जर्जर पड़ी बैठने की

प्रकार के सफाई व्यवस्था नहीं है प्लेटफार्म की नियमित सफाई ना होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है मिनरल वाटर आरओ की सुविधा ना होने के कारण यात्रियों को नल का बदबूदार गंदा पानी ही पीना पड़ता है कई लाख रुपए साल का राजस्व देने वाला लालगोपालगंज स्टेशन आज भी बदहाली पर आंसू बहा रहा है आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है स्टेशन परिसर पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण प्लेटफार्म पर गंदगी का अंबार लगा रहता है

लालगोपालगंज स्टेशन पर ध्वस्त पड़ा शौचालय

 स्टेशन अधीक्षक के साए से स्टेशन पर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिससे आए दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है स्टेशन परिसर पर एक जर्जर शौचालय है जिसमें  किसी प्रकार की सफाई व्यवस्था नहीं है दूर से ही शौचालय की बदबू आने लगती है जिससे पूरे स्टेशन का वातावरण प्रदूषित रहता है रेलवे स्टेशन प्रशासन की लापरवाही की मार झेल रहा है कुछ यात्रियों का आरोप  है जब स्टेशन अधीक्षक से किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करना चाहते हैं तो वह अभद्र व्यवहार कर भगा देते हैं जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश जाहिर है स्टेशन अधीक्षक के मनमानी रवैया से परेशान लोगों ने डीआरएम समेत  उच्चाधिकारियों से शिकायत की मांग लिया है

Wednesday, 31 October 2018

कस्बे में धूम धाम से मनाया गया राजा भैया का 49 वा जन्मदिवस




लालगोपालगंज प्रयागराज  बुधवार को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और यूपी के नेताओं में शुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार को 49 साल के हो गये। राजा भैया के जन्मदिन के मौके पर स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों ने 49 किलो का केक काट  कर कुछ अलग अंदाज में उनका जन्म दिवस मनाया 


और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दिया इस दौरान राजा भैया यूथ ब्रिगेड के वरिष्ट समर्थक अबुल हसन ने राजा भैया की दीर्घायु होने की कामना की वही धीरज सोनी ने भी आने वाले 30 नवंबर को सभी से भारी संख्या में राजा भैया के समर्थन में लखनऊ चलने का अपील किया इस दौरान अबुल हसन,धीरज सोनी ,मोहम्मद एखलाक, अबुल कयाम, मो अहमद आजाद सभासद,सभासद अशरफ, शिवमूरत फ़ैज़ फारूकी,मो फैज़ान मो चमन , मो नौशाद अजमेरी ,मो मासूम सत्तान उर्फ मुस्तकीम राजपूत  शिव कुमार सिंह आदि समर्थक उपस्थित रहे

Saturday, 28 July 2018

प्राथमिक विध्यालय मे जल जमाव से डेंगू और संक्रामक रोग का सीकार हो रहे नवनिहाल बच्चे

इलाहाबाद  लालगोपालगंज  इस्थित प्राइमरी विध्यालय का हाल अंतिम चरण मे है लगभग सभी प्राइमरी विध्यालय मे मिड दे मिल की समस्या है जब मीडिया द्वारा बच्चो से पूछा गया तो बच्चो ने बताया की न तो स्कूल मे फल फ़ितरित किया जाता है नाही दूध दिया जाता है जब की मिड दे मिल की सूची मे सभी दिन अलग अलग  खाने की चीज है लेकिन कुछ विध्यालय मे रोजाना तहरी ही परोसा जाता है  मानक के हिसाब से बच्चो को खाना न दिये जाने पर  कुछ लोगो ने गहरी चिंता जाहिर की है पलाये इस्थित प्राथमिक विध्यालय मे चारो ओर पानी का जल जमाव है जिसमे बच्चो को मजबूरन पानी मे हिल कर जाना पड़ता है इससे बच्चो को संक्रामक रोग डेंगू का भी खतरा है स्कूल हेड मास्टर का कहना है की इसकी सूचना नगर पंचायत व संबन्धित विभाग को कई बार दी गई लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया 
जहा सूबे के मुखिया प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश को स्वछ बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च करके स्वछ्ता का पाठ पढ़ा रहे है वही परिसदीय विध्यालय के बी,एस,ए व संबन्धित विभागीय अधिकारी  द्वारा उनके आदेश को ताख पर रख कर ठेंगा दिखाया जा रहा है  जर्जर सौचालय मे ताला लगे रहने से  ननिहाल बच्चे सौच के लिए बाहर जाने को मजबूर रहते है|
प्राथमिक विध्यालय लालगोपालगंज वार्ड 14 इस्थित विध्यालय जो  साफ है की मौत को दावत देता दिखाई दे रहा है बच्चे जर्जर भवन मे रोजाना  तीन से चार घंटा बिताते है इससे साफ है की किसी दिन एक बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है जब इसके बारे मे स्थानीय सभासद अजीत गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने जल्द ही संबन्धित विभाग से मिल कर बनवाने का भरोसा जताया  स्थानीय लोगो की मांग है की बच्चो का मिड दे मील मे सुधार कराकर बच्चो की संख्या के हिसाब से राशन मुहैया कराया जाए सौचालय पानी की सुविधा दुरुस्त कराया जाय नहीं तो ननिहाल बच्चो के लिए सभों लोग मिल कर जिलाधिकारी इलाहाबाद से इसकी सिकायत करेंगे |  



Wednesday, 25 July 2018

कही होगी फूलो की वर्षा तो काही किचड़ो पर चलने को मजबूर कावड़िया





लालगोपालगंज इलाहाबाद श्रृंगवेरपुर धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख मार्ग है जो अभी तक बदहाल पड़े है सनिवार को आरंभ हो रहा है सावन मास,शिवभक्तो के लिए घाट पर नहीं है कोई मुनासिफ़ इंतजाम लालगोपालगंज तब मजनु करी रघुकुलनाथा पूजी पार्थिव नायउ माथा श्रृंगवेरपुर धाम की महत्ता का वर्णन करने को ये चौपाई काफी है सावन मास मास की उल्टी गिनती सुरू हो गई है लेकिन धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े है| घाट पर चकर्ड प्लेटे नदारद है इससे कावड़ियों के पैर मे छाले की आशंका बनी है |श्रद्धालुओ ने प्रशासनिक उदासिनता पर नाराजगी जताई है |लखनऊ राजमार्ग से वाया भगौतीपुर करीब तीन किमी0 की दूरी पर श्रृंगवेरपुरधाम इस्थित है |मान्यता है की मर्यादा पुरोषोत्तम भगवान राम ने सिर्फ दो स्थान रमेश्वरम अथवा श्रृंगवेरपुर मे शिव की पार्थिव पूजा किया है | धाम की पौरणिक विशेषता को देखते हुये सावन मास मे कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है |पंडा समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी की माने तो घुइसरनाथ धाम के लोग जल भले ही वहा चढाते हो लेकिन गंगा जल यही से लेकर प्रस्थान करते है राज्य सरकार विभिन्न स्थानो पर सावन मे कावड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत का निर्णय लिया है |लेकिन श्रृंगवेरपुरधाम के हालाट जुदा है धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख भगौतीपुर मटियारा एव कठौवापुल संपर्क मार्ग बदहाल है भिसण जल जमाव के साथ सड़के उखड़ी पड़ी है कमोबेश यही सूरत गंगा घाट पर भी है |गंगा की धारा घाट से दो किमी0 दश्रीणयान होने के कारण कावड़ियो को पैदल सफर तय करना होगा मजबूरी है जबकि घाट से चकर्ड प्लेट नदारत है साथ ही सुरक्षा मार्ग प्रकाश और पेयजल का इंतजाम नहीं किया गया है इससे सावन मास मे शिवभक्तो की आस्था आहत होने के साथ परेशानी झेलना तय है स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से समाधान के मांग की है |  
x

Tuesday, 24 July 2018

जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता अविनास कुमार


लालगोपालगंज इलाहाबाद |मंगलवार को पुलिस की सक्रियता को देख लोगो मे  तरह तरह की अफवाओ से बाजार का माहौल  बेहद गर्म हो गया जब स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने अपने हमराहियों के साथ अचानक फ्लैग मार्च किया वही  दो दिन पूर्व मे जहा लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की कार्यवाही  की गई थी  आज पूरे चौराहे से लेकर तिराहे पर फ्लैग मार्च किया साथ ही  लखनऊ राजमार्ग इस्थित देशी व अग्रेजी शराब के दुकान पर संदिग्ध लोगो की तलासी लेकर व मोटर सइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चल रहे लोगो  को दुबारा ऐसा  न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया जेठवारा रोड पर आये दिन जाम की समस्या को लेकर रोड के बगल अवैध कब्जा किए दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की सभी लोग आपसी भाई चारा कायम रखे जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता है|   


जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता ,अविनास कुमार


लालगोपालगंज इलाहाबाद |  मंगलवार को पुलिस की सक्रियता को देख लोगो मे  तरह तरह की अफवाओ से बाजार का माहौल  बेहद गर्म हो गया जब स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने अपने हमराहियों के साथ अचानक फ्लैग मार्च किया वही  दो दिन पूर्व मे जहा
लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की कार्यवाही  की गई थी  आज पूरे चौराहे से लेकर तिराहे पर फ्लैग मार्च किया साथ ही  लखनऊ राजमार्ग इस्थित देशी व अग्रेजी शराब के दुकान पर संदिग्ध लोगो की तलासी लेकर व मोटर सइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चल रहे लोगो  को दुबारा ऐसा  न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया जेठवारा रोड पर आये दिन जाम की समस्या को लेकर रोड के बगल अवैध कब्जा किए दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की सभी लोग आपसी भाई चारा कायम रखे जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता है|   

                                                                                                                                                                                 

Monday, 23 July 2018

दुष्कर्म के आरोपी चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर पुलिस ने किया कुर्की



लालगोपालगंज इलाहाबाद | रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नगर पंचायत के चेयरमैंन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की गई  चेयरमैन ने दो माह पहले एक नाबालिक लड़की से दुसकर्म किया था इसके बाद से चेयरमैन फरार चल रहे थे चेयरमैन  की तरफ से कोर्ट से गिरफ्तारी ईस्टे लेने की लाख कोसिस की गई लेकिन कोर्ट ने उसे भी खारिज कर दिया था  

एस।एस।पी इलाहाबाद ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया था उसके बाद भी चेयरमैन की गिरफ्तार नहीं हो पाई  थी उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर रविवार को स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने कस्टेबल वीरेंदर यादव रोहतास गुर्जर मनोज कुमार वा भारी फोर्स के साथ कुर्की की जिसमे घर का सारा समान भी लिखा पढ़ी के साथ पुलिस ने अपने कब्जे मे  लिया एस।एस।पी द्वारा जारी लिस्ट मे  चेयरमैन के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मुकदमा  दर्ज है | 

नगर मे इतनी बड़ी पुलिस की कार्यवाही से चर्चा का विषय बना हुआ है  वही स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की यदि चेयरमैन हाजिर नहीं होते है तो कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही चलती रहेगी अपराधी कितना भी प्रभावशाली हो बक्सा नहीं जायेगा |

Monday, 9 July 2018

उप मुखमंत्री केशव मौर्य का रिश्तेदार बताकर अधीसासी अधिकारी कर रहे है मनमानी शासनादेश को दिखा रहे ठेंगा |

इलाहाबाद लालगोपालगंज | के अधीसासी अधिकारी जगदेव प्रशाद ये वो नाम है जो सत्ता की हनक के आगे किसी भी आदेश के दरकिनार कर देते है आप को बता दे की लालगोपालगंज नगर पंचायत मे कार्यरत अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रशाद जो की दस साल से यहा  पर अपना कब्जा जमाये हुये है और यहा के भू माफिया से साठ गाठ कर बंजर जमीन कब्जा कराकर बराबर का हिस्सा लेते है और अपने चहेतों को ठेका देकर गूड वतता विहीन काम कराते है अधीसासी अधिकारी अपने को उपमुखमंत्री का रिश्तेदार बताकर मनमानी काम व पोस्टिंग लेते है जब की  माह भर पहले इंनका यहा से स्थानांतरण का शासनादेश जारी किया  गया है लेकिन अधिकारिओ को मुहमांगा पैसा देकर अभी तक यही पर टिके  हुये है  लोगो का का कहना है की यदि उप मुखमंत्री सत्ता मे  रह कर  ऐसे रिस्ते दारी निभाते है  तो  आने वाले चुनाव मे लालगोपालगंज की जन्नता सबक सिखाने को तैयार है |

Friday, 6 July 2018

इलाहाबाद के निदेशक पर भारी पड़ रहे अधीसाशी अधिकारी स्थानांतरण के माह भर बाद भी नहीं हुये कार्य मुक्त दस साल से जमे है एक ही स्थान पर

इलाहाबाद के लालगोपालगंज  नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रसाद सशनादेश को भी ठेंगा दिखा कर  अपने जेब में  रख लिए  है अधिसाशी अधिकारी पर इस नगर पंचायत में लम्बे समय से कार्रत होने के कारण यहाँ के भू माफियाओ से साठ गाठ कर उनकी मदद करने का आरोप है जब की माह भर पहले अधिसाशी अधिकारी को यहाँ से स्थानान्तरण करने का शासनादेश भी जारी  किया  गया है 
यह करीब आठ वर्षो से लगातार यहाँ तैनात है जब कि शाशानादेश के अनुसार  मण्डल में छ: वर्ष से अधिक तैनाती अवैधानिक है  स्थानान्तरण के बाद भी जगदेव प्रसाद राजनितिक ताकत व पैसो के दम पर यही कार्रत है  यहाँ से कार्यमुक्त नहीं हुए  है जब कि पूर्व की सरकार में  साठगाठ कर विकास कार्यो में भारी अनियमितता का भी अरोप है  जगदेव प्रशाद यहाँ की राजनैतिक गतिविधियों में सक्रीय रहते है  इस लिए उनको कार्यमुक्त करने में अधिकारी भी नजर अंदाज कर रहे है ।




Saturday, 31 March 2018

मूर्ति तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती

हुए कहा कि समाज में जातिवादी हिंसा, तनाव, विद्वेष व टकराव आदि पैदा करने वाली इस प्रकार की घटनाओं के मामले में सरकार की कानूनी सख्ती नहीं होने के कारण ही ऐसी अप्रिय घटनाओं से प्रदेश व यहां की सरकार काफी ज्यादा कलंकित हो रही है। इन मामलों में सरकार द्वारा केवल नई मूर्ति की स्थापना करने से ही समस्या का समाधान पूरे तौर से होने वाला नहीं है, बल्कि इसके लिए कानून का सख्ती से अनुपालन करना बहुत जरूरी है। मायावती ने ऐसे तमाम मामलों में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की फिर से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब इस देश के संविधान के निर्माता हैं और भारतरत्न भी हैं। उनके नाम पर किसी को भी ऐसा कोई भी काम कतई नहीं करना चाहिए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर थोड़ा भी आंच आने पाए। उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब ने हर काम कानूनी तौर से किया तथा अपने अनुयाइयों के लिए वोटों के बहुमूल्य अधिकार सहित अन्य अनेक प्रकार के संवैधानिक व कानूनी अधिकार भी दिए हैं, जो कि उनके अनुयाइयों के लिए संघर्ष व सत्ता का जबर्दस्त हथियार भी है।’’ मायावती ने कहा कि घटना के विरोध में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे बाबा साहेब के अनुयाइयों की मांगों को योगी सरकार को संज्ञान लेकर उनकी मांगें माननी चाहिए। बसपा प्रमुख ने कहा कि गुजरात राज्य में अपने खेत पर काम की सहुलियत के लिए घुड़सवारी करने पर एक दलित युवक की निर्मम की गई हत्या यह साबित करती है कि भाजपा शासित गुजरात राज्य में अभी भी जातिवाद का विष कितना ज्यादा गहरा है, जिसे वहां की सरकार रोक नहीं पा रही है। प्रथम दृष्टया दोषियों को इस मामले में भी बचाती हुई नजर आ रही है। -आईएएनएस

Thursday, 22 March 2018

जसरा ने जीता सद्भावना कब का खिताबी मुकाबला

लालगोपालगंज , मंगलवार को नाइट चौकड़ी शदभावन क्रिकेट कप का मुकाबला खेला गया जिसमें जसरा बबलू इलेवन की टीम को आसानी से सिसक्त देखकर खिताब पर कब्जा जमाया दीपू को बेस्ट बैट्समैन तथा अबरार को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार भेंट किया गया इस बीच सैकड़ों की  भीड़  मौजूद रही लालगोपालगंज बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित सद्भावना कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू इलेेेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 60 रन ही बना सकी। जवाब में खेलने उतरी जसरा टीम ने महज 10 ओवर में एक विकेट के। नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें जसरा के बल्लेबाज रविंद्र ने ताबड़तोड़ 44 रन का योगदान दिया दीपू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं
अबरार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भेंट किया गया विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी भेंट की गई इस बीच चेयरमैन मुख्तार अहमद हांजी फुजैल अहमद सभासद मोहम्मद अशरफ मोहम्मद ताहिर मोहम्मद नफीस आदि मौजूद रहे कॉमेंटेटर साजिद निहाल संजय बबलू फ़हीमुद्दीन जबकि स्कोरिंग मोहम्मद आमिर हबीबुर्रहमान ने किया दानिश निहाल मकबूल अहमद मोहम्मद जाकिर ने निर्णायक की जिम्मेदारी संभाली सरस्वती शिशु मंदिर के जस्ट सामने  स्थित सारिक रेडीमेड की ओर से खिलाड़ियों को स्पोर्ट टी शर्ट मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आयोजन समिति के दिलीप केसरवानी श्याम श्रीवास्तव अंकुर अग्रवाल रितेश  आदि  ने आभार जताया

Wednesday, 14 March 2018

शाहजहापुर थाना सदर का गंभीर मामला पुलिस ने आना कानी कर अपना पल्ला झाड़ा तो स्टेशन के बाहर होटल संचालक अनुज गुप्ता ने दिया पीड़ित का साथ

नौकरी के लालच में युवक को फसा कर कमरे में  सारा दिन  बन्द रखा इलाहाबाद के नवाबगंज थाना अंतगर्त लालगोपालगंज के एक युवक को शाजहापुर के एक आदमी ने बीस हजार लेकर नौकरी  दिलाने का वादा किया जब नौकरी पाने की लालच में युवक शाहजहापुर पहुँचा तभी दो युवक ब्रेजेश और सतीश कुमार शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 7380905152 है  स्टेशन  पर लेने के लिये पहुचे और अपने साथ ले जाकर  कमरे में बंद कर के  6000 हजार रुपये छीन लिया सारा  दिन कमरे में बंद युवक मौका पाकर वहां से भागा और इसकी तहरीर शाहजहापुर सदर थाना में दिया लेकिन थाना पर तैनाथ मुंसी और ए एस आई ने आना कानी करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कोई कार्यवाही नही की गई पीड़ित का कहना है पुलिस की इस लापरवाही की शिकायत लखनऊ डी जी पी समेत डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या से इसकी शिकायत की जाएगी

Tuesday, 13 February 2018

LLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या मामले में फार्चुनर गाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


LLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या मामले में फार्चुनर गाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया              


इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एलएलबी छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस कार में आरोपी होटल आए थे। पुलिस ने वह फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि ये कार रेलवे के ठेकेदार की है। पुलिस ने सोमवार को विजय शंकर सिंह के साथी ज्ञान प्रकाश अवस्थी और ड्राइवर रामदीन मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है

बता दें कि छात्र की हत्या होने के बाद से ये फरार चल रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने होटल के एक वेटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अब आरोपी टीटी विजय शंकर सिंह की तलाश में जुटी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें लगा दी हैं। जो इसके मूल निवास सुल्तानपुर भेजी गई है और दूसरी टीम गाजीपुर में लगाई गई है। जहां वो टीटी पद पर कार्यरत है। तीसरी टीम गोरखपुर गई है। जहां इसके भाई की शादी है। और बाकी की टीमें अलग-अलग जगहों पर इसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बस में आगजनी करने वालों पर भी सीसीटीवी के आधार पर गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि आरोपी टीटी की गिरफ्तारी कब हो पाएगी क्योंकि छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  

Wednesday, 7 February 2018

ट्रक और कैंटेनर में भिड़ंत


लालगोपालगज इलाहाबाद ट्रक और कैंनटेनर में जोरदार टक्कर होने से ट्रक के परछक्के उड़ गए पेट्रोल पम्प के पास आधीरात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया ट्रक चालक रामकुमार मिर्जापुर से सरिया लोड करके लखनऊ कि ओर जा रहा था उधर कुंडा कि तरफ से आ राही कैंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना के बाद लखनऊ इलाहाबाद हाईवे  पर जाम की इस्थित बन गई  वही गटना के बाद  लोगों की भीड़ जमा हो गई  सूचना के बाद पहुँचे चौकी प्रभारी अजय सिंह ने राजमार्ग को जाम से निजात दिलाई घयलो को अस्पताल में भर्ती कराया

Riporter. tauheed alam lalgopalganj

Sunday, 4 February 2018

विलुप्त सरस्वती को खोजने आई कौशांबी वैज्ञानिकों की टीम को देख तरह तरह की अफवाओ से क़स्बे में चार्चा करते लोग

लालगोपालगंज सनिवार को एक यन्त्र टंगा  हेलीकाप्टर देखते ही कसबे मे तरह तरह की अफवाओ से बाजार गर्म था यंत्र टांग के बाजार से  गुजरते ही सारा दिन माहोल चर्चे में रहा प्रयागराज की धरती इलाहाबाद में विलुप्त सरस्वती नदी को खोजने विदेशी वैज्ञानिकों की टीम यहां पहुंच चुकी है। सरस्वती नदी की यह खोज आज से प्रारंभ होगी। विदेशी वैज्ञानिकों की यह टीम करीब दो हफ़्तों में इलाहाबाद में सरस्वती नदी की खोज करेगी। सरस्वती नदी को खोजने के लिए हाई टेक्नोलॉजी उपकरणों का उपयोग होगा। हेलीकॉप्टर से गंगा नदी का एक्स-रे नुमा मैप लिया जाएगा। इसके लिए कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर में इसकी शुरुवात की गई है। ये मशीन कौशाम्बी और इलाहाबाद में पानी की गहराई को भी मापेगी और विलुप्त हो चुकी नदियों की भी पहचान कर पायेगी। ये जांच यूपी में पहली बार की जा रही हैं।

           इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम माना जाता है। इसमें सरस्वती विलुप्त हैं। सरस्वती नदी के अस्तित्व को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सरस्वती नदी के इसी अस्तित्व का पता लगाने के लिए केंद्रीय भू जल बोर्ड, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद नदी विकास एंव गंगा मंत्रालय की इलाहाबाद और लखनऊ की टीम के साथ डेनमार्क, कनाडा, स्काॅटलैंड सहित अन्य देश के वैज्ञानिकों की टीम सरस्वती नदी को खोजने का काम करेगी। यहां आए वैज्ञानिक हाई टेक्नोलाॅजी के माध्यम से इलाहाबाद में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे करेंगे। जल संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से कराए जा रहे इस सर्वे का कार्य कल से प्रारंभ हो जाएगा। सर्वे के इस कार्य में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा।
इस हेलीकाप्टर के नीचे लगा डिवाइस ऐसे तैयार करेगा मैप

यहां एनजीआरआई के प्रिसिपल वैज्ञानिक डॉ0 सुभाष चंद्रा और उनकी टीम और केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक वाईबी कौशिक,डॉ0 शशिकांत सिंह, इलाबाबाद क्षेत्र प्रभारी डॉ0 एमएन खान व भोपाल से आए डॉ0 राकेश सिंह सहित अन्य व वैज्ञानिकों की टीम यहां आई हुई है। सरस्वती नदी के साथ नेशनल एक्यूफर मैपिंग के तहत सरस्वती नदी या विलुप्त जल श्रोत पता लगाने के लिए देश के साथ-साथ विदेशी वैज्ञानिकों की टीम भी होगी।
सर्वे में विदेशी उपकरणों का भी उपयोग होगा। नदी का सर्वे हेलीकॉप्टर से किया जाएगा। हेलीकॉप्टर के नीचे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिस्टम डिवाइस या

Tuesday, 30 January 2018

कासगंज के बद्दूनगर में आरोपियों के घर पुलिस की दबिश, 6 लोग गिरफ्तार

 कासगंज :ब्यूरो कासगंज हिंसा के मामले में छापेमारी अभी भी जारी है। यूपी पुलिस ने कासगंज के आरोपियों के घर फिर से दबिश दी।
छापेमारी में 6 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें यूपी पुलिस ने ये छापेमारी कासगंज के बद्दूनगर में की। जानकारी के मुताबिक कासगंज के इसी बद्दूनगर से हिंसा की शुरूआत हुई थी।इससे पहले भी यूपी पुलिस ने आरोपियों के घऱ पर छापेमारी की थी। जहां से एक पिस्टल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ था। आपको बता दें 29 जनवरी को मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अजय आनंद ने बताया कि कासगंज की घटना के लिए चार सदस्सीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कासगंज घटना के सिलसिले में अब तक छह मामले दर्ज कराए गए हैं। अब तक कुल 129 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी सलीम अभी भी फरार है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद अफवाहों के चलते दो दिन तक आगजनी की घटनाएं हुई थी।

Friday, 26 January 2018

कस्बे में गर्म जोशी से मनाया गया 69 गड्तंत्र दिवस

लालगोपालगंज इलाहाबाद स्थानीय क़स्बा चैनी का पूरा में सुमेरादेवी इंटर कालेज प्रन्गड़ में गर्मजोशी से 69 व  गड्तंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे स्थानीय विधायक विक्रमाजीत मौर्या ने पहुचते ही धोव्जा रोपड़ कर विधायक ने प्रदेश में आने वाली उपलब्दियो के बारे में बताया उन्होंने बताया की लालगोपालगंज टाउन एरिया की जो स्तिथि है| हमको खुद मालूम है उसको लेकर विधायक खुद आक्रोश दिखाई दिए |
उन्होंने बताया की फाफामऊ विधान सभा के अन्दर 167 रोड बन्ने जा रही है जिसमे से 80 रोड होलागड़ कौडिहार में  बन रही है| जिसका निर्माण कार्य सुरु हो गया है| साथ ही  सृंगवेर धाम में होने वाले विकास कार्य को भी बताया विधायक ने भावुक होते हुए कहा की ये मेरी चिंता है|
लालगोपालगंज के लिए मै नगर के विकास मंत्री सुरेश खन्ना  से मिल कर मै खुद उनसे  सारी परेशानिया बता कर दूर करने का भरोसा दिलाया वही विक्रमजीत ने भु मफियाओ पर भी निशाना शादते  हुए कहा की अब होस में आजाये अब किसी भी गरीब की जमीन पर अगर नजर भी डाल  दिए तो उनको सीधे जेल में ही जगह दी जायेगी
वही अपने दल बल के साथ  बैठे स्थानीय चौकी प्रभारी अजय सिंह ने कहा की किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी  हरगिस बर्दास्त नहीं की जायेगी सभी नगरवासी सन्ति व्यस्था व आपसी  भाई चारा बना कर रहे  वही लोगो का मानना है की जब से  इंचार्ज अजय सिंह आये है| तब से चोरी व  गुंडई पर बेहद जोरो से लगाम सा लग गया है ऐसे ही इंचार्ज की लालगोपालगंज को आवश्कता थी वही मंच पर जगदीश पटेल  संतोष पटेल मुन्ना पटेल मुकेश मोदनवाल डाक्टर रामप्रशाद  मौर्या डाक्टर रमेश मिश्रा धीरज सोनी नागेश त्रिपाठी विजय भास्कर अदि सैकड़ो लोगो की भीड़ मौजूद  रही
 लालगोपालगंज व्यापार मंडल की ओर से  हनुमान  चौराहे पर  69 गड्तंत्र दिवस मनाया गया जिसमे वरिस्ट अधिवक्ता सुर्यप्रशाद द्रूवेदी ने माइक पर  सम्बोधित करते हुए कहा की लालगोपालगंज में मै हमेसा कन्धा से कन्धा मिला कर चलता आरहा हु जिस  तरह लालगोपालगंज पर भू माफियाओ का  साया  था  आज उसी तरह हम सभी वैपारी भाइयो ने  ठान कर धरना प्रदर्शन किया उनको हम लोग भागने में सफल रहे दुकान दार छोटा हो या बड़ा हो हर दूकान दार हमारा भाई है सूर्य प्रशाद द्रूवेदी ने कहा की लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख़्तार ने विकास की लहर बहा के रख दि है| चेयरमैन मुख़्तार को जहा भी हमारी आवश्कता होगी हम उनके साथ कन्धे से कन्धा मिला कर रहेंगे वही मुनीम अग्रवाल जम्मू डाक्टर रमेश हाजी  जी  जौआर अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे |

Saturday, 13 January 2018

समुन्द्र में पलटी नाव मौत ने निगला बचपन को 4 बच्चों की मौत,4 लापता,32 को बचाया

महाराष्ट्र: स्कूली बच्चों से भरी नाव समुद्र में पलटी, अभी तक चार बच्चों की मौत,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. छात्रों को ले जा रही एक बोट दहानु के पास अरब सागर में डूब गई है जिसमें अभी तक 4 बच्चों की मौत होने की बात सामने आ रही है. बता दें, बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से अब तक 32 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. वहीं अभी तक चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बाकी छात्रों की तलाश की जा रही है।
पालघर के जिलाधिकारी ने बताया है कि बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे. नाव डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बच्चों को बचाने की कोशिशें की गईं.।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पिकनिक मनाने के लिए गए थे. घटना लगभग शनिवार 11:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस मामले में जांच भी कर रही.

Thursday, 11 January 2018

नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी के मिली भगत से करोड़ो कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन

लालगोपालगंज इलाहाबाद  में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके माफिया मोटी रकम ढेंकार रहे है। और जिले के आलाधिकारी मुक दर्शक बनकर    स्वीकृत प्रदान कर रहे है।सरकारी भूमि पर कब्जा करके बेचने का मामला कोई पहला नही है।अधिशाषी अधिकारी के माफिया दिन दूना रात चौगना फल फूल रहे है।लेकिन इस बार तो इतना हौसला बुलंद की अवैध भूमि के साथ सरकारी तालाब वा तालाब के अगल बगल कि जमीन भी नही छोड़ रहे है।इसकी शिकायत  मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से भी कई बार की गई लेकिन जिलेभर के आलाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल अधिकारियों कि इस चुप्पी ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।लालगोपालगंज टाउन एरिया कार्यालय के बगल तालाब
दक्षिण पश्चिम कोने पर अधिशाषी अधिकारी के संरक्षण पर तथा हल्का लेखपाल के सहयोग से भूमि कब्जा कर अवैध निर्माण करा दिया गया है। बताया जाता है। कि नगर पंचायत कार्यालय के अधिशाषी अधिकारी यहाँ दस साल से अधिक समय से  कार्यरत है।इस कारण नगर पंचायत तथा नगर पंचयात के आस पास के भू माफ़िया तथा आपराधिक प्रवित्ति तथा गुंडो से अपना विशेष ताल मेल तथा वेव्हार बना चुके है। इसी वजा से यहाँ के भू माफिया भूमि कब्जा करने के बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को भी मोटी रकम देते है ।और  तहसील प्रशासनिक अधिकारियों को भी सुविधा तथा नेक नजराना देकर अपने पक्ष में  रखते हैं।

मुख्तार अंसारी से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व अन्य कई विधायक

लखनऊ। पूर्वांचल के अपराध जगत में पिछले काफी दिनों से नये समीकरण बन रहे हैं। कभी एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे अब गबहियां डाले दिख रहे हैं। इसकी बानगी बुधवार को पीजीआई पर उस समय देखने को मिली जब  पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लाव लश्कर के साथ मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने की खातिर पहुंचे। राजा भैया के साथ बाहुबली पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गोसाईंगंज फैजाबाद अभय सिंह, सपा विधायक जंगीपुर वीरेंद्र यादव, नेता फरीद महमूद किदवई समेत बड़ी संख्या में दूसरे असलहाधारी भी थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो सब अंदर घुसते चले गए। बाद में सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मुख्तार से मिलने से रोक दिया जिसके बाद नोंक-झोक भी हुई। पुलिस का कहना था कि इतने लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है। इंंस्पेक्टर पीजीआई ने स्वीकार कि राजा भैया की मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करायी गयी। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखते हुए वहां पीएसी लगायी गयी है।

परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

मुख्तार के बड़े भाई व मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी का आरोप है कि परिजनों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। मंगलवार की रात में मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी आये थे तो उन्हें भी मिलने नही दिया गया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद एसएसपी मौके पर आए थे। देर रात पुलिस ने वहां से दो दर्जन लोगों के साथ कई वाहनों को उठाया था।

सीएमएस अमित अग्रवाल ने माना ब्लॉकेज नहीं

पीजीआई के सीएमएस अति अग्रवाल का कहना है कि मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफी हुई थी। रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि कोई बड़ी ब्लॉकेज नहीं है। उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी को कोई समस्या नहीं थी जिससे उनको मंगलवार की शाम को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। मुख्तार को कल तक रखा जाएगा और मेडिकल रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य रहा तो आगे का निर्णय लिया जायेगा।

राजा भैया को लेकर दाखिल है कोर्ट में प्रार्थनापत्र

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजा भैया की मध्यस्थता के चलते मुख्तार और बृजेश में ‘दोस्ती’ का आरोप लगाते हुए शिवपुर निवासी राकेश न्यायिक ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट ने इस पर मंगलवार को शिवपुर पुलिस से आख्या मांगी थी। आख्या मिलने पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तिथि नियत की गयी थी।