Tuesday, 30 January 2018

कासगंज के बद्दूनगर में आरोपियों के घर पुलिस की दबिश, 6 लोग गिरफ्तार

 कासगंज :ब्यूरो कासगंज हिंसा के मामले में छापेमारी अभी भी जारी है। यूपी पुलिस ने कासगंज के आरोपियों के घर फिर से दबिश दी।
छापेमारी में 6 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें यूपी पुलिस ने ये छापेमारी कासगंज के बद्दूनगर में की। जानकारी के मुताबिक कासगंज के इसी बद्दूनगर से हिंसा की शुरूआत हुई थी।इससे पहले भी यूपी पुलिस ने आरोपियों के घऱ पर छापेमारी की थी। जहां से एक पिस्टल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ था। आपको बता दें 29 जनवरी को मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अजय आनंद ने बताया कि कासगंज की घटना के लिए चार सदस्सीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कासगंज घटना के सिलसिले में अब तक छह मामले दर्ज कराए गए हैं। अब तक कुल 129 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी सलीम अभी भी फरार है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद अफवाहों के चलते दो दिन तक आगजनी की घटनाएं हुई थी।

No comments:

Post a Comment