Saturday, 13 January 2018

समुन्द्र में पलटी नाव मौत ने निगला बचपन को 4 बच्चों की मौत,4 लापता,32 को बचाया

महाराष्ट्र: स्कूली बच्चों से भरी नाव समुद्र में पलटी, अभी तक चार बच्चों की मौत,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. छात्रों को ले जा रही एक बोट दहानु के पास अरब सागर में डूब गई है जिसमें अभी तक 4 बच्चों की मौत होने की बात सामने आ रही है. बता दें, बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से अब तक 32 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. वहीं अभी तक चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बाकी छात्रों की तलाश की जा रही है।
पालघर के जिलाधिकारी ने बताया है कि बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे. नाव डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बच्चों को बचाने की कोशिशें की गईं.।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पिकनिक मनाने के लिए गए थे. घटना लगभग शनिवार 11:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस मामले में जांच भी कर रही.

No comments:

Post a Comment