LLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या मामले में फार्चुनर गाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बता दें कि छात्र की हत्या होने के बाद से ये फरार चल रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने होटल के एक वेटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अब आरोपी टीटी विजय शंकर सिंह की तलाश में जुटी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें लगा दी हैं। जो इसके मूल निवास सुल्तानपुर भेजी गई है और दूसरी टीम गाजीपुर में लगाई गई है। जहां वो टीटी पद पर कार्यरत है। तीसरी टीम गोरखपुर गई है। जहां इसके भाई की शादी है। और बाकी की टीमें अलग-अलग जगहों पर इसकी तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में बस में आगजनी करने वालों पर भी सीसीटीवी के आधार पर गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि आरोपी टीटी की गिरफ्तारी कब हो पाएगी क्योंकि छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


No comments:
Post a Comment