लालगोपालगंज इलाहाबाद | मंगलवार को पुलिस की सक्रियता को देख लोगो मे तरह तरह की अफवाओ से बाजार का माहौल बेहद गर्म हो गया जब स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने अपने हमराहियों के साथ अचानक फ्लैग मार्च किया वही दो दिन पूर्व मे जहा
लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की कार्यवाही की गई थी आज पूरे चौराहे से लेकर तिराहे पर फ्लैग मार्च किया साथ ही लखनऊ राजमार्ग इस्थित देशी व अग्रेजी शराब के दुकान पर संदिग्ध लोगो की तलासी लेकर व मोटर सइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चल रहे लोगो को दुबारा ऐसा न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया जेठवारा रोड पर आये दिन जाम की समस्या को लेकर रोड के बगल अवैध कब्जा किए दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की सभी लोग आपसी भाई चारा कायम रखे जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता है|

No comments:
Post a Comment