नौकरी के लालच में युवक को फसा कर कमरे में सारा दिन बन्द रखा इलाहाबाद के नवाबगंज थाना अंतगर्त लालगोपालगंज के एक युवक को शाजहापुर के एक आदमी ने बीस हजार लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया जब नौकरी पाने की लालच में युवक शाहजहापुर पहुँचा तभी दो युवक ब्रेजेश और सतीश कुमार शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 7380905152 है स्टेशन पर लेने के लिये पहुचे और अपने साथ ले जाकर कमरे में बंद कर के 6000 हजार रुपये छीन लिया सारा दिन कमरे में बंद युवक मौका पाकर वहां से भागा और इसकी तहरीर शाहजहापुर सदर थाना में दिया लेकिन थाना पर तैनाथ मुंसी और ए एस आई ने आना कानी करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कोई कार्यवाही नही की गई पीड़ित का कहना है पुलिस की इस लापरवाही की शिकायत लखनऊ डी जी पी समेत डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या से इसकी शिकायत की जाएगी

No comments:
Post a Comment