Thursday, 22 March 2018

जसरा ने जीता सद्भावना कब का खिताबी मुकाबला

लालगोपालगंज , मंगलवार को नाइट चौकड़ी शदभावन क्रिकेट कप का मुकाबला खेला गया जिसमें जसरा बबलू इलेवन की टीम को आसानी से सिसक्त देखकर खिताब पर कब्जा जमाया दीपू को बेस्ट बैट्समैन तथा अबरार को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार भेंट किया गया इस बीच सैकड़ों की  भीड़  मौजूद रही लालगोपालगंज बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित सद्भावना कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू इलेेेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 60 रन ही बना सकी। जवाब में खेलने उतरी जसरा टीम ने महज 10 ओवर में एक विकेट के। नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें जसरा के बल्लेबाज रविंद्र ने ताबड़तोड़ 44 रन का योगदान दिया दीपू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं
अबरार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भेंट किया गया विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी भेंट की गई इस बीच चेयरमैन मुख्तार अहमद हांजी फुजैल अहमद सभासद मोहम्मद अशरफ मोहम्मद ताहिर मोहम्मद नफीस आदि मौजूद रहे कॉमेंटेटर साजिद निहाल संजय बबलू फ़हीमुद्दीन जबकि स्कोरिंग मोहम्मद आमिर हबीबुर्रहमान ने किया दानिश निहाल मकबूल अहमद मोहम्मद जाकिर ने निर्णायक की जिम्मेदारी संभाली सरस्वती शिशु मंदिर के जस्ट सामने  स्थित सारिक रेडीमेड की ओर से खिलाड़ियों को स्पोर्ट टी शर्ट मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आयोजन समिति के दिलीप केसरवानी श्याम श्रीवास्तव अंकुर अग्रवाल रितेश  आदि  ने आभार जताया

No comments:

Post a Comment