Monday, 23 July 2018

दुष्कर्म के आरोपी चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर पुलिस ने किया कुर्की



लालगोपालगंज इलाहाबाद | रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नगर पंचायत के चेयरमैंन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की गई  चेयरमैन ने दो माह पहले एक नाबालिक लड़की से दुसकर्म किया था इसके बाद से चेयरमैन फरार चल रहे थे चेयरमैन  की तरफ से कोर्ट से गिरफ्तारी ईस्टे लेने की लाख कोसिस की गई लेकिन कोर्ट ने उसे भी खारिज कर दिया था  

एस।एस।पी इलाहाबाद ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया था उसके बाद भी चेयरमैन की गिरफ्तार नहीं हो पाई  थी उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर रविवार को स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने कस्टेबल वीरेंदर यादव रोहतास गुर्जर मनोज कुमार वा भारी फोर्स के साथ कुर्की की जिसमे घर का सारा समान भी लिखा पढ़ी के साथ पुलिस ने अपने कब्जे मे  लिया एस।एस।पी द्वारा जारी लिस्ट मे  चेयरमैन के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मुकदमा  दर्ज है | 

नगर मे इतनी बड़ी पुलिस की कार्यवाही से चर्चा का विषय बना हुआ है  वही स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की यदि चेयरमैन हाजिर नहीं होते है तो कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही चलती रहेगी अपराधी कितना भी प्रभावशाली हो बक्सा नहीं जायेगा |

No comments:

Post a Comment