लालगोपालगज इलाहाबाद ट्रक और कैंनटेनर में जोरदार टक्कर होने से ट्रक के परछक्के उड़ गए पेट्रोल पम्प के पास आधीरात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया ट्रक चालक रामकुमार मिर्जापुर से सरिया लोड करके लखनऊ कि ओर जा रहा था उधर कुंडा कि तरफ से आ राही कैंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना के बाद लखनऊ इलाहाबाद हाईवे पर जाम की इस्थित बन गई वही गटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना के बाद पहुँचे चौकी प्रभारी अजय सिंह ने राजमार्ग को जाम से निजात दिलाई घयलो को अस्पताल में भर्ती कराया
Riporter. tauheed alam lalgopalganj

No comments:
Post a Comment