इलाहाबाद के लालगोपालगंज नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रसाद सशनादेश को भी ठेंगा दिखा कर अपने जेब में रख लिए है अधिसाशी अधिकारी पर इस नगर पंचायत में लम्बे समय से कार्रत होने के कारण यहाँ के भू माफियाओ से साठ गाठ कर उनकी मदद करने का आरोप है जब की माह भर पहले अधिसाशी अधिकारी को यहाँ से स्थानान्तरण करने का शासनादेश भी जारी किया गया है
यह करीब आठ वर्षो से लगातार यहाँ तैनात है जब कि शाशानादेश के अनुसार मण्डल में छ: वर्ष से अधिक तैनाती अवैधानिक है स्थानान्तरण के बाद भी जगदेव प्रसाद राजनितिक ताकत व पैसो के दम पर यही कार्रत है यहाँ से कार्यमुक्त नहीं हुए है जब कि पूर्व की सरकार में साठगाठ कर विकास कार्यो में भारी अनियमितता का भी अरोप है जगदेव प्रशाद यहाँ की राजनैतिक गतिविधियों में सक्रीय रहते है इस लिए उनको कार्यमुक्त करने में अधिकारी भी नजर अंदाज कर रहे है ।


No comments:
Post a Comment