Friday, 6 July 2018

इलाहाबाद के निदेशक पर भारी पड़ रहे अधीसाशी अधिकारी स्थानांतरण के माह भर बाद भी नहीं हुये कार्य मुक्त दस साल से जमे है एक ही स्थान पर

इलाहाबाद के लालगोपालगंज  नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रसाद सशनादेश को भी ठेंगा दिखा कर  अपने जेब में  रख लिए  है अधिसाशी अधिकारी पर इस नगर पंचायत में लम्बे समय से कार्रत होने के कारण यहाँ के भू माफियाओ से साठ गाठ कर उनकी मदद करने का आरोप है जब की माह भर पहले अधिसाशी अधिकारी को यहाँ से स्थानान्तरण करने का शासनादेश भी जारी  किया  गया है 
यह करीब आठ वर्षो से लगातार यहाँ तैनात है जब कि शाशानादेश के अनुसार  मण्डल में छ: वर्ष से अधिक तैनाती अवैधानिक है  स्थानान्तरण के बाद भी जगदेव प्रसाद राजनितिक ताकत व पैसो के दम पर यही कार्रत है  यहाँ से कार्यमुक्त नहीं हुए  है जब कि पूर्व की सरकार में  साठगाठ कर विकास कार्यो में भारी अनियमितता का भी अरोप है  जगदेव प्रशाद यहाँ की राजनैतिक गतिविधियों में सक्रीय रहते है  इस लिए उनको कार्यमुक्त करने में अधिकारी भी नजर अंदाज कर रहे है ।




No comments:

Post a Comment