लालगोपालगंज इलाहाबाद में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके माफिया मोटी रकम ढेंकार रहे है। और जिले के आलाधिकारी मुक दर्शक बनकर स्वीकृत प्रदान कर रहे है।सरकारी भूमि पर कब्जा करके बेचने का मामला कोई पहला नही है।अधिशाषी अधिकारी के माफिया दिन दूना रात चौगना फल फूल रहे है।लेकिन इस बार तो इतना हौसला बुलंद की अवैध भूमि के साथ सरकारी तालाब वा तालाब के अगल बगल कि जमीन भी नही छोड़ रहे है।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से भी कई बार की गई लेकिन जिलेभर के आलाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल अधिकारियों कि इस चुप्पी ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।लालगोपालगंज टाउन एरिया कार्यालय के बगल तालाब
दक्षिण पश्चिम कोने पर अधिशाषी अधिकारी के संरक्षण पर तथा हल्का लेखपाल के सहयोग से भूमि कब्जा कर अवैध निर्माण करा दिया गया है। बताया जाता है। कि नगर पंचायत कार्यालय के अधिशाषी अधिकारी यहाँ दस साल से अधिक समय से कार्यरत है।इस कारण नगर पंचायत तथा नगर पंचयात के आस पास के भू माफ़िया तथा आपराधिक प्रवित्ति तथा गुंडो से अपना विशेष ताल मेल तथा वेव्हार बना चुके है। इसी वजा से यहाँ के भू माफिया भूमि कब्जा करने के बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को भी मोटी रकम देते है ।और तहसील प्रशासनिक अधिकारियों को भी सुविधा तथा नेक नजराना देकर अपने पक्ष में रखते हैं।

No comments:
Post a Comment