Thursday, 19 December 2019

विधेयक के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट ,रात में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक



विधेयक के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट ,रात में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
लालगोपालगंज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते ईओ प्रदीप मिश्रा व एसडीएम

लालगोपालगंज प्रयागराज नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे हिंसक वारदातों के चलते स्थानीय कस्बा में भी कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने लगातार अपने मातहतों के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया और रात्रि आठ बजे तत्कालीन पीस कमेटी की बैठक खांनजहानपुर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता  एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी  ने किया  इस दौरान मौजूद संभ्रांत लोगों को  संबोधित करते हुए  किसी भी प्रकार का जुलूस  ना निकालने की हिदायत दी  बताया कि अराजक तत्वों पर  नजर रखी जा रही है सोशल  मीडिया पर भ्रामक चीज पोस्ट करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी   इस दौरान आशीष केशरवानी इम्तियाज अंसारी साजिद नेहाल  सभासद ताहिर जौवार अंसारी  अच्छे मियां आदि लोग मौजूद रहे

Tuesday, 17 December 2019

योगी का फरमान एक बाबू ने किया धड़ाम, साहब राइट टाइम , बाबू कोर्ट केस की पैरवी के बहाने गायब

योगी का फरमान एक बाबू ने किया धड़ाम
साहब राइट टाइम , बाबू   कोर्ट केस की पैरवी  के बहाने गायब

लालगोपालगंज प्रयागराज  प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रदेशभर के सभी अफसरों को सवेरे 9 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही इसका कड़ाई से पालन ना करने वाले अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही  की चेतावनी भी दिया है लेकिन यहां तो योगी के सारे फरमान एक बाबू ने किए धड़ाम  लालगोपालगंज नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी तो टाइम पर दफ्तर पहुंच गए उन्हीं के चलते 10 बजे का टाइम भूल कर अन्य कर्मियों को भी सुबह ही आकर दफ्तर खोलना और ड्यूटी पर तैनात रहना एक मजबूरी सा है लेकिन इन सबके बाद भी कार्यालय में तैनात लीपिक कृष्ण कुमार 10 बजे भी दफ्तर नहीं पहुंच पाते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिदिन सुबह 9 बजे  अफसरों का दफ्तर पहुचने का असर देखने के लिए हमारे  संवाददाता स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में जाकर पड़ताल की सीएम के आदेश का अफसरों और अन्य कर्मियों पर तो असर दिख रहा था लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू अपना ढर्रा बदलने को तैयार नहीं हैं  सीएम के आदेश के बाद भी बाबू कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले बाबू का मनमानी समय पर अंगना  और जाने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है लोगों का आरोप है कि कार्यालय में मनमानी चरम सीमा पर है यहां सारे नियम और आदेश सिर्फ छोटे कर्मचारियों के लिए ही लागू है बाबू मनमानी टाइम पर आना  और जाना तो दूर  माह के अधिकतर दिन वह कोर्ट केस की पैरवी बताकर गायब रहते हैं जबकि नगर पंचायत कार्यालय में कोर्ट केस के लिए एक अधिवक्ता की तैनाती की गई है इसके बाद भी केस पैरवी  बताकर बाबू कार्यालय से नदारद रहते हैं  जिससे लोगों को छोटे छोटे काम के लिए मजबूरन दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता है।

Sunday, 15 December 2019

पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार भोर से ही स्टेशन रोड पर हो जाता है बालू माफियाओं का कब्जा

पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार 
भोर से ही स्टेशन रोड पर हो जाता है बालू माफियाओं का कब्जा



लालगोपालगंज प्रयागराज प्रशासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बालू माफियाओं ने कर्बला मैदान पर अपना साम्राज्य कायम कर लिया है स्थानीय पुलिस प्रशासन को बालू माफिया अपने कब्जे में लेकर स्टेशन रोड स्थित करबला मैदान पर खुलेआम  बिना रवन्ना अवैध बालू की मंडी सजती है सड़क किनारे अवैध बालू की मंडी से स्टेशन जाने वाले मार्ग का आधा हिस्सा बालू के खड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से बाधित रहता है इसके कारण अन्य वाहनों को आने जाने में काफी कठिनाइयां होती है तथा रास्ते पर ही ट्रैक्टर आगे पीछे करने में घटनाएं भी घटने का अंदेशा बना रहता है इसके बावजूद भी प्रशासनिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नतीजतन  स्थानीय पुलिस चौकी में बालू  माफिया अपना वर्चस्व कायम बताते हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्ते में खड़े बालू से लदे ट्रकों की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से यह बालू का गोरख धंधा फल-फूल रहा है लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।

Friday, 13 December 2019

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने कांग्रेसी दिल्ली हुए रवाना

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने  कांग्रेसी  दिल्ली हुए रवाना 

 लालगोपालगंज प्रयागराज दिल्ली के रामलीला मैदान में बेरोजगारी और महंगाई आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेसी 14 दिसंबर को कांग्रेस भारत बचाओ रैली का आयोजन किया है जिसमें कांग्रेसी नेता आशीष पांडे की अगुवाई में शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष दिल्ली रामलीला मैदान आंदोलन के लिए  ट्रेन से  रवाना हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष पांडे ने बताया कि 14 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सोनिया गांधी के नेतृत्व में आंदोलन होगा इस आंदोलन के जरिए काग्रेस महंगाई बेरोजगारी मंदी महिला उत्पीड़न और किसानों की समस्या के साथ-साथ अब नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरने  सभी कांग्रेसी एकजुट होकर दिल्ली रवाना हुए हैं प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष खुशनवेदा फारूकी जरीना बेगम जैगम फारूकी पुष्पा गुप्ता सुशीला नीलम साहू अभिषेक त्रिपाठी नागेश्वर मिश्रा वैभव रेखा विमल मिश्रा अंजुम फारूकी आदि कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए

Tuesday, 10 December 2019

गांव के लाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन, गांव की गलियों से सीखा क्रिकेट का ककहरा ,अपने दृढ़ संकल्प से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ चयन


गांव के लाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन
गांव की गलियों से सीखा क्रिकेट का ककहरा ,अपने दृढ़ संकल्प से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में बनाई जगह


 लालगोपालगंज प्रयागराज गांव की माटी से निकला एक और हीरा क्रिकेट की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार है उसका चयन मूक बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में  हुआ है भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित तीन वनडे और एक ट्वेंटी कोलंबो में 28 जनवरी से 3 फरवरी के बीच आयोजित किया गया है जिसमें खेलने के लिए गांव का लाल कोलंबो के स्टेडियम पर उतरेगा  उसके चयन से पूरे गांव और क्षेत्र में जश्न का माहौल है

घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है परिवार तो फूला नहीं समा रहा है नवाबगंज थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी  मंजूर हुसैन जो फौज में रहकर देश की सेवा करते थे उनके दो बेटे और पांच बेटियों में छोटा मुंतजीर हुसैन 23 जन्म से ही मूकबधिर था जो प्रयागराज के जार्जटाउन स्थित मूक बधिर स्कूल से हाईस्कूल के शिक्षा ग्रहण किया और वह शुरू से ही क्रिकेट का दीवाना था गांव की माटी से उपजे इस बेटे ने पहले जिला फिर प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर मनवाया इस बीच उसका चयन अंतरराष्ट्रीय मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा इससे  साफ जाहिर होता है कि जोश और जुनून के आगे शारीरिक विकलांगता कोई मायने नहीं रखती है इसे इलाके के एक होनहार युवक ने सच साबित कर दिखाया है मंगलवार को मुंतजीर के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया वालिद मंजूर हुसैन भाई मुर्शीद हुसैन मोहम्मद आफाक आदि ने फूल मालाओं से होनहार को लाद दिया मूकबधिर मुंतजीर भी इशारों में लोगों से अपनी खुशियां बांट रहा था मुंतजीर के बड़े भाई मुर्शीद ने बताया कि भारत और श्रीलंका के मध्य कोलंबो में आयोजित तीन एक दिवसीय मैच 28 जनवरी से 3 फरवरी के बीच आयोजित है 
 बेटा मुंतजीर फारुकी ने गांव की गलियों से क्रिकेट का ककहरा सीखा और अपने दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत के दम पर पहले डिस्टिक फिर स्टेट और आज  अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाया है 


        मां की दुलार और पुचकार ने मुंतजीर को दिया हौसला

मुंतजीर के पिता मंजूर हुसैन सेना से रिटायर हैं बड़ा बेटा मुर्शीद ईट भट्टे का व्यापार करता है जबकि मुंतजीर गूंगा और बहरा होने से सबका लाड़ला था पिता मंजूर हमेशा उसे अपने से दूर खेलकूद में जाने से रोकते थे जबकि मां मोहसिना उसकी शौक का पूरा ख्याल रखती थी बाप की असहमति के बगैर मुंतज़िर ने अपनी अलमारी में दर्जनों मेडल इकट्ठा कर लिया था इसकी उन्हें भनक तक नहीं लग सकी लेकिन मां के दुलार ने मुंतजीर को जो हौसला दिया के उनके पिता मंजूर सोच भी नहीं सके



Saturday, 9 November 2019

राम से रहीम की प्रीत हो गई कोई नहीं हारा देश की जीत हो गई ,अबुल हसन समाजसेवी

     सुरक्षा के मद्देनजर हनुमान चौराहे पर तैनात पुलिस बल


लालगोपालगंज प्रयागराज अयोध्या प्रकरण के बहुप्रतीक्षित फैसले को लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया क्षेत्र के लोगों ने भाईचारा कायम कर फैसले का शीश झुका कर स्वागत किया है लालगोपालगंज के वरिष्ठ समाजसेवी अबुल हसन अतहर हुसैन जैगम फारूकी नोमान आजाद फारूकी समाजसेवी मो फैसल,आमिर फारूकी,सभासद राहुल उर्फ भोले, अशरफ,अजीत गुप्ता,ने  न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए  शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किया है वहीं क्षेत्रीय लोगों से कोर्ट के निर्णय की प्रशंसा करते हुए सार्वजनिक बयानबाजी से दूर  रहने का आह्वान किया कांग्रेसी नेता जैगम फारूकी ने कहां कि स्वतंत्र राष्ट्र का अलौकिक फैसला है इस पर देश ही नहीं पूरी दुनिया की नजर थी फैसले का विश्व के सभी समुदाय ने स्वागत किया है वरिष्ठ समाजसेवी अबुल हसन ने कहां की राम से रहीम की प्रीत हो गई कोई नहीं हरा देश की जीत हो गई इस दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे को फैसले पर बधाई दिया और कहा हम आशा करते हैं कि पूरे देश ने इस निर्णय को स्वीकार किया है शनिवार को अयोध्या विवाद पर आए फैसले का असर सामान्य की तरह नजर आया स्थानीय कस्बे में दोनों समुदाय के लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे हालांकि बाजार पूरे दिन संगीनों के साए में ही रहा मुख्य बाजार में भारी फोर्स की तैनाती की गई थी सड़कों पर खाकी वर्दी का नजारा आम था बस स्टैंड पर मुसाफिरों की भीड़ जमा थी एसडीएम अनिल चतुर्वेदी सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी प्रदीप मिश्रा हनुमान चौराहे पर कैंप किए हुए थे पल,पल की  रिपोर्ट आला अफसरों को दी जा रही थी चौराहे पर लुक्का होटल और दीगर दुकानों पा रहे हो या मसले पर आए फैसले की ही चर्चा थी घरों में भी लोग टीवी और इंटरनेट से हालात का जायजा लेते रहे

Thursday, 7 November 2019

राम मंदिर पर निर्णय आने को लेकर प्रशासन अलर्ट की पीस कमेटी की बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

राम मंदिर पर निर्णय आने को लेकर प्रशासन अलर्ट की 
  पीस कमेटी की बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस चौकी परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोग
 
लालगोपालगंज प्रयागराज अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर  क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या उत्तेजक बयानों को पोस्ट ना करने की अपील करते हुए सीओ सोरांव ने चेतावनी दी है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी  बैठक में  सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप ग्रुप पर कड़ी नजर रखे हुए हैं अगर कोई भी शख्स अयोध्या मामले को लेकर भड़काने वाली पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी  बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने किया वही एसओ नवाबगंज रुकुमपाल सिंह  स्थानीय चौकी प्रभारी अमरनाथ सिंह श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी अजय सिंह ईओ प्रदीप मिश्रा रहे उपस्थित अधिकारियों ने बताया राम मंदिर मामला तथा ईदमिलादुननबी को लेकर बैठक कराया गया है त्यौहार को आपसी भाईचारा कायम के साथ मनाएं और धार्मिक व सामाजिक लोगों को शांति सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की इस दौरान दानिश फारूकी अबुल हसन रमेश गुप्ता जगदीश पटेल व्यापार मंडल के महामंत्री जौवार अंसारी फैशल फारूकी पूर्व सभासद वासिल फारूकी फिरोज अख्तर सभासद जुम्मू रामू मौर्य संजय तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे

खतरे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ , पत्रकार पर हमला पुलिस को दी तहरीर

खतरे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ , पत्रकार पर हमला पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद पुलिस को तहरीर देते पत्रकार  

 लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में एक पत्रकार पर हमले से यह साफ जाहिर हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले समाज के सजग प्रहरी अब सुरक्षित नहीं है बताया जाता है की स्थानीय कस्बा के दानियालपुर निवासी मोहम्मद अखलाक एक हिंदी चैनल में बतौररिपोर्टर है बुधवार को  एक जालसाज के खिलाफ खबर चलाया था जिससे बौखलाए जालसाज ने बुधवार की शाम  घर के बाहर खड़े पत्रकार पर हमला बोल दिया  घटना  से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में पत्रकार एकजुट होकर  स्थानीय पुलिस चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया वही पीड़ित पत्रकार ने सीओ सोरांव को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है पंकज यादव मोहम्मद फाकिर आबू तालिब राहुल भारतीय राजेश कुमार मोहम्मद आमीन राकेश शुक्ला मनोज यादव शिबू खान शिवकुमार निजामी  अफजल अमीन अंसारी नागेश त्रिपाठी शिव कुमार मौर्य धीरज सोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे वही सीओ सोरांव अमित  श्रीवास्तव ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत  करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया 

Wednesday, 2 October 2019

एडीएम के संतुति के बाद ही होगा नगर का विकास कार्य : ईओ


  एडीएम द्वारा बनाई गई समिति बन रही है विकास कार्य में रोड़ा 
लालगोपालगंज प्रयागराज इन दिनों कस्बा भर के कई मोहल्ले के लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं आए दिन लोग नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करते हैं लेकिन वहां से उनको कोरा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है जर्जर मार्ग और नाली की पहले से ही मरम्मतीकरण ना होने से लोगों के घर और रसोइयों में पानी भर गया है स्थानीय कस्बा के जहिदपुर दलित बस्ती निंदूरा मलंग की तकिया इंडिया का पूरा आदि मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी भरा है तो दनियालपुर में मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त है जिसमें गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं मामले की शिकायत कई बार नगर पंचायत में हुक्मरानों से किया गया लेकिन क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करवाने के एवज में मोहल्लेवासियों को कोरा आश्वासन ही मिल रहा है वही कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी का कहना है कि एडीएम द्वारा एक समिति का गठन किया गया है समिति के सहमति के बाद ही क्षतिग्रस्त मार्ग को बनवाया जाएगा वही मोहल्ले के लोगों ने ठप पड़े विकास कार्य को करवाने के लिए नगर विकास मंत्री प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन मंडलायुक्त प्रयागराज से करवाने की मांग किया है

समिति के गठन के बाद सभी नगर पंचायतों का विकास कार्य प्रभावित हुआ है जल्द ही प्रपोजल तैयार कर समिति को संतुष्टि के लिए भेजा जाएगा
प्रदीप कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी 
नगर पंचयात लालगोपालगंज 

Wednesday, 28 August 2019

बिजली विभाग के खिलाफ सभासद ने भरी हुंकार मनमानी बिजली बिल से त्रस्त हुए उपभोक्ता

बिजली विभाग के खिलाफ सभासद ने भरी हुंकार मनमानी बिजली बिल से त्रस्त हुए उपभोक्ता
लालगोपालगंज प्रयागराज कस्बा में इन दिनों बिजली समस्याओं को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें  उपभोक्ता अपनी समस्याओं को एक जनप्रतिनिधि के सामने बयां करते देखे जा रहे हैं ताजा मामला दानियलपुर अंजाही मोहल्ला का है जिसमे अलग-अलग कई उपभोक्ताओं द्वारा स्थानीय बिजली विभाग के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया जा रहा है बिजली का बिल औने पौनेे दामो में कम करने के एवज में उसने   कई उपभोक्ताओं से हजारों रुपये हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है जिस पर वार्ड के सभासद अजीत गुप्ता द्वारा इस मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर कार्रवाई करने को कहा गया तो अधिकारियों ने  खुद कोई कार्रवाई ना कर अपना हाथ खड़ा कर लिया और  स्वयं एफ आई आर दर्ज करवाने की नसीहत देते दिख रहे हैं उपभोक्ताओं का एक साथ आया लाखों के बिल से काफी परेशानी बढ़ गई है जिससे वह वीडियो में जहर खाकर जान देने की बात कह रहे हैं

Tuesday, 18 June 2019

बहराइच में पत्रकार से गाड़ी बेचकर किया ठगी एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


बहराइच में पत्रकार से गाड़ी बेचकर किया ठगी एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

संवादाता बहराइच  प्रयागराज जनपद के एक पत्रकार ने आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर   आरोप लगाया है कि मुर्तिहा थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा गंगापुर निवासी प्रशांत मौर्य पुत्र स्वर्गीय अरविंद कुमार मौर्य ने पत्रकार से एक गाड़ी बेची थी गाड़ी की रकम पत्रकार ने चेक से भुगतान किया था युवक का आरोप है कि चेक क्लियर होने पर प्रशांत ने गाड़ी की एनओसी देने की बात कही थी और अब चेक क्लियर होने के बाद जब प्रार्थी  ने एनओसी मांगना शुरू किया तो प्रशांत द्वारा एनओसी तथा उसके एवज में दिए गए रुपए  देने से  मुकर गया  पत्रकार ने बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है वही मुर्तिहा थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है यदि पत्रकार की ओर से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी

Sunday, 19 May 2019

हाईवे पर मिला अज्ञात महिला की शव की नही हुई शिनाख्त



हाईवे पर मिला  अज्ञात महिला की शव की नही हुई शिनाख्त

हंडिया कोखराज हाईवे पर एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई महिला के सर पर गहरे चोट के निशान थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया  वाक्य उस वक्त का है जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित हंडिया कोखराज फोरलेन हाईवे  पर हाईवे कर्मी   पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क पर पड़ी एक क्षत-विक्षत महिला  के शव पर पड़ी  शव मिलने की सूचना नजदीकी लोगो को हुई तो घटना स्थल पर मजमा लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास पड़ोस के लोगों के साथ ही ग्राम प्रधानों से महिला की शिनाख्त करने की कोशिश किया पहचान ना होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
 महिला के दाहिने हाथ में अंग्रेजी शब्दों में लिखा है कुसुमा घटना दिनांक 7/05/2019 की है शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है

 चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि हाईवे पर लगभग 28 वर्षीय महिला का शव मिला है जिसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी शब्दों में कुसमा लिखा हुआ है वाह लाल रंग का कुर्ता हरे रंग का पजामा पहने हुए थी काफी खोजबीन के बाद शिनाख्त ना होने पर पीएम के लिए भेज दिया गया है


  जानकारी होने पर  दिए गए नंबर पर 9454402847    9452309713  सूचना देने का कष्ट करें   SHO नवाबगंज  जनपद प्रयागराज


Friday, 10 May 2019

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण से पहले उड़नदस्ता टीम की बड़ी कामयाबी


 लोकसभा  चुनाव के छठवें चरण से पहले उड़नदस्ता टीम की बड़ी कामयाबी 
लोकसभा  चुनाव के छठवें चरण से पहले उड़नदस्ता टीम की बड़ी कामयाबी 
वाहन चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में देशी शराब किया  बरामद

लालगोपालगंज प्रयागराज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार उड़नदस्ता टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी हुई है इसी कड़ी में गुरुवार रात लगभग नौ बजे फाफामऊ विधानसभा निर्वाचन उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट श्री शंकर द्विवेदी अपनी टीम हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव मनोज कुमार सब इंस्पेक्टर राम कुमार तथा आर्यन भारती राजेंद्र के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के हंडिया कोखराज फोरलेन हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक कार से 405 बोतल देसी शराब बरामद किया है कार में मिली शराब की सही जानकारी न देने पर टीम ने कार समेत युवक को हिरासत में  लिया है उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट  श्री शंकर द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे  नवाबगंज टोल टैक्स के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे वाहन चेकिंग के दौरान  वाराणसी के तरफ से आरही एक अल्टो कार गुजर रही थी
 टीम ने कार को रुकने का इशारा किया इतने में कार चालक  गाड़ी की स्पीड  बढ़ा कर भागने लगा 

 शक के आधार पर टीम ने कार का पीछा किया अपने को घिरता देख  कार चालक सड़क किनारे गाड़ी को  रोक दिया कार की तलाशी के दौरान 405 बोतल देसी शराब बरामद हुई है टीम ने चालक  धनंजय कुमार यादव निवासी थाना फूलपुर से शराब के बारे में पूछताछ किया लेकिन चालक द्वारा स्पष्ट जवाब न मिलने पर कार समेत चालक को नवाबगंज पुलिस को सौफ दिया गया नवाबगंज थाना अध्यक्ष शिशुपाल शर्मा ने बताया कि कार से शराब बरामद हुई है जिसका प्रथम दृष्टि से चुनाव में इसका उपयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की जा चुकी है
फोटो उड़नदस्ता टीम की गिरफ्त में अवैध शराब भरी कार तथा चालक



Thursday, 25 April 2019

शातिर तरीके से गरीबों का निवाला छीन रहा दलाल पूर्व में लोगों ने शातिर दलाल की कई बार की है धुनाई लोगों को पेंशन दिलाने के नाम पर के ऐठता है मोटी रकम

शातिर तरीके से गरीबों का निवाला छीन रहा दलाल पूर्व में लोगों ने शातिर दलाल की कई बार की है धुनाई लोगों को पेंशन दिलाने के नाम पर ऐठता है मोटी रकम  मोटी


 लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बे में इन दिनों एक ऐसा व्यक्ति चर्चा का विषय बना है  जिसकी दलाली नगर पंचायत के बाहर  चरम पर चल रही है पहले तो वह नगर पंचायत कार्यालय में राशन कार्ड बेवा विधवा वृद्धावस्था पेंशन के लिए जाते लोगो को कार्यालय के बाहर रास्ते मे ही मिलकर  उनसे बाजार स्थित अपने   कंप्यूटर साइबर कैफे की दुकान पर  बुलाता है


 और अपने दुकान पर ऑनलाइन आवेदन कर विकास भवन से  पेंशन चालू करने का आश्वासन देकर उन गरीब लोगों से मोटी रकम वसूल शातिर दलाल अपनी जेब भरता है पूर्व के अधिशाषी अधिकारी के कार्यकाल में उसकी दलाली चरम सीमा पर थी अधिकारी की मिलीभगत से ही अवैध तरीके से तालाबों का पट्टा अपने नाम कर  कई लाख का सालाना  राजस्व चोरी भी कर रहा है कुछ लोगों का कहना है कि इसकी दलाली  से लोग अजिज आ चुके हैं पूर्व में सफाई कर्मियों के वेतन में भी  हेरा फेरी  करता रहा है  सफाई कर्मियों  ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी तब से सभी कर्मियों का वेतन  उनके बैंक खाता में दिया जाता है लोगो  ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बैंक में लोन पास करने के एवज में एक युवक से मोटी रकम ऐठ  लिया था लोन ना पास होने पर भुक्त भोगी ने दलाल से अपना पैसा वापस मंगा पैसा न मिलने पर भुक्त भोगी ने दलाल की जमकर पिटाई किया था  स्थानीय पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी से दलाल युवक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग किया है


Thursday, 18 April 2019

तालाब के बहाने सरकारी धन को हड़पने की हो रही पेस बंदी मछलियों को जहर देने का मढ़ा जा रहा आरोप पुलिस मामले की छानबीन में जुटी




तालाब के बहाने सरकारी धन को हड़पने की हो रही पेस बंदी
मछलियों को जहर देने का मढ़ा जा रहा आरोप पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक तालाब का पैसा हजम किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पेस बंदी की नियत से मछलियों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है हालांकि पास पड़ोस के लोग ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहे हैं बताया जाता है कि नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित तालाब में एक युवक द्वारा मत्स्य पालन का दावा किया जाता है तालाब की नीलामी  का पैसा हजम करने  के चक्कर में युवक पेस बंदी में जुट गया है सूत्र बताते हैं कि मछली मारने का आरोप लगाकर युवक तालाब में हुए घाटे की भरपाई करना चाहता है जबकि पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि तालाब में अभी तक कोई अनहोनी नहीं हुई है युवक का मकसद पेस बंदी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को हालाकान करने का है चौकी प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है यदि किसी ने गलत नियत से शिकायत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा

Tuesday, 19 February 2019

श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंश इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर परीक्षा में खुलेआम हो रही है नकल

यदुवंशी इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर खुलेआम हो रही सामूहिक नकल
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा हुआ फेल
श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज का है मामला
लालगोपालगंज प्रयागराज योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है यूपी बोर्ड परीक्षा को प्रशासन नकल विहीन कराने का लाख दावा करे लेकिन हकीकत कुछ और है यहां खुले आम योगी सरकार के फ़रमानों पर पानी फेरा जा रहा है भले ही  स्कूल परिसर में कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर लगने का वादा किया जाता हो लेकिन यह कैमरा  नकल के दौरान बंद कर दिया जाता है शिक्षा माफियाओं द्वारा खेतों में कापियां लिखवाई जा रही है  नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में खुलेआम सरकार के आदेशो को ठेंगा दिखाया जा रहा है श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सामूहिक तौर पर नकल कराई गई जहां योगी सरकार ने परीक्षा से पूर्व कड़े निर्देश दिया था परीक्षा में नकल कि शिकायत मिली तो कक्ष निरीक्षक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक   सीधे जेल जाएंगे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान पर इन अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं है सेंटर पर सुविधा शुल्क के नाम पर मोटी रकम लेकर नकल कराई जा रही है  परीक्षा में शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए यदुवंशी इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर खुलेआम हो रही सामूहिक नकल
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा हुआ फेल
श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज का है मामला श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सीधा कहा जा रहा  है कि सेंटर बनाने से लेकर नकल कराने तक का पैसा अधिकारियों को दिया जाता है और परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक डीएमके पावर पर होता है वह जो चाहे कर सकता है इस संबंध में जब  जिला विद्यालय निरीक्षक  आर एन विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने कुंभ मेला में ड्यूटी होने के नाते सेंटर पर न पहुच पाने की बात का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी परीक्षा सेंटर पर धड़ल्ले से नकल की जा रही है जिस पर  जिला अधिकारी भी नकेल कसने में ढीले साबित हो रहे हैं 

Sunday, 6 January 2019

युवा क्रांति यात्रा में जैगम ने भरी हुंकार जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत


 लालगोपालगंज प्रयागराज के स्थानीय कस्बा से  निकली युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो यात्रा लालगोपालगंज से रवाना होकर आनंद भवन पहुँचा यात्रा के दौरान जगह जगह पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया आनंद भवन पहुचकर कार्यकर्ताओ ने मंच पर राफेल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा आगामी लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी जैसे युवा नेतृत्व को देश की बाग डोर सौपने की अपील किया  यात्रा के दौरान प्रदेश अध्य्क्ष केशव  प्रसाद यादव, आशीष पाण्डेय विमल मिश्रा कैस फारूकी, मोहतसिम फारूकी तबरेज आबिद आशीष सोनी पवन मिश्रा दीपक तिवारी मोहित सोनी राजा सोनी आनंद मिश्रा अमरजीत  विमल आदि मौजूद रहे