Tuesday, 19 February 2019

श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंश इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर परीक्षा में खुलेआम हो रही है नकल

यदुवंशी इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर खुलेआम हो रही सामूहिक नकल
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा हुआ फेल
श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज का है मामला
लालगोपालगंज प्रयागराज योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है यूपी बोर्ड परीक्षा को प्रशासन नकल विहीन कराने का लाख दावा करे लेकिन हकीकत कुछ और है यहां खुले आम योगी सरकार के फ़रमानों पर पानी फेरा जा रहा है भले ही  स्कूल परिसर में कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर लगने का वादा किया जाता हो लेकिन यह कैमरा  नकल के दौरान बंद कर दिया जाता है शिक्षा माफियाओं द्वारा खेतों में कापियां लिखवाई जा रही है  नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में खुलेआम सरकार के आदेशो को ठेंगा दिखाया जा रहा है श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सामूहिक तौर पर नकल कराई गई जहां योगी सरकार ने परीक्षा से पूर्व कड़े निर्देश दिया था परीक्षा में नकल कि शिकायत मिली तो कक्ष निरीक्षक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक   सीधे जेल जाएंगे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान पर इन अधिकारियों का जरा भी खौफ नहीं है सेंटर पर सुविधा शुल्क के नाम पर मोटी रकम लेकर नकल कराई जा रही है  परीक्षा में शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए यदुवंशी इंटर कॉलेज में कैमरा बंद कर खुलेआम हो रही सामूहिक नकल
योगी सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा हुआ फेल
श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज का है मामला श्रृंगवेरपुर स्थित यदुवंशी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सीधा कहा जा रहा  है कि सेंटर बनाने से लेकर नकल कराने तक का पैसा अधिकारियों को दिया जाता है और परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक डीएमके पावर पर होता है वह जो चाहे कर सकता है इस संबंध में जब  जिला विद्यालय निरीक्षक  आर एन विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने कुंभ मेला में ड्यूटी होने के नाते सेंटर पर न पहुच पाने की बात का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी परीक्षा सेंटर पर धड़ल्ले से नकल की जा रही है जिस पर  जिला अधिकारी भी नकेल कसने में ढीले साबित हो रहे हैं 

No comments:

Post a Comment