Sunday, 15 December 2019

पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार भोर से ही स्टेशन रोड पर हो जाता है बालू माफियाओं का कब्जा

पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार 
भोर से ही स्टेशन रोड पर हो जाता है बालू माफियाओं का कब्जा



लालगोपालगंज प्रयागराज प्रशासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बालू माफियाओं ने कर्बला मैदान पर अपना साम्राज्य कायम कर लिया है स्थानीय पुलिस प्रशासन को बालू माफिया अपने कब्जे में लेकर स्टेशन रोड स्थित करबला मैदान पर खुलेआम  बिना रवन्ना अवैध बालू की मंडी सजती है सड़क किनारे अवैध बालू की मंडी से स्टेशन जाने वाले मार्ग का आधा हिस्सा बालू के खड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से बाधित रहता है इसके कारण अन्य वाहनों को आने जाने में काफी कठिनाइयां होती है तथा रास्ते पर ही ट्रैक्टर आगे पीछे करने में घटनाएं भी घटने का अंदेशा बना रहता है इसके बावजूद भी प्रशासनिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नतीजतन  स्थानीय पुलिस चौकी में बालू  माफिया अपना वर्चस्व कायम बताते हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्ते में खड़े बालू से लदे ट्रकों की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से यह बालू का गोरख धंधा फल-फूल रहा है लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment