Thursday, 25 April 2019

शातिर तरीके से गरीबों का निवाला छीन रहा दलाल पूर्व में लोगों ने शातिर दलाल की कई बार की है धुनाई लोगों को पेंशन दिलाने के नाम पर के ऐठता है मोटी रकम

शातिर तरीके से गरीबों का निवाला छीन रहा दलाल पूर्व में लोगों ने शातिर दलाल की कई बार की है धुनाई लोगों को पेंशन दिलाने के नाम पर ऐठता है मोटी रकम  मोटी


 लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बे में इन दिनों एक ऐसा व्यक्ति चर्चा का विषय बना है  जिसकी दलाली नगर पंचायत के बाहर  चरम पर चल रही है पहले तो वह नगर पंचायत कार्यालय में राशन कार्ड बेवा विधवा वृद्धावस्था पेंशन के लिए जाते लोगो को कार्यालय के बाहर रास्ते मे ही मिलकर  उनसे बाजार स्थित अपने   कंप्यूटर साइबर कैफे की दुकान पर  बुलाता है


 और अपने दुकान पर ऑनलाइन आवेदन कर विकास भवन से  पेंशन चालू करने का आश्वासन देकर उन गरीब लोगों से मोटी रकम वसूल शातिर दलाल अपनी जेब भरता है पूर्व के अधिशाषी अधिकारी के कार्यकाल में उसकी दलाली चरम सीमा पर थी अधिकारी की मिलीभगत से ही अवैध तरीके से तालाबों का पट्टा अपने नाम कर  कई लाख का सालाना  राजस्व चोरी भी कर रहा है कुछ लोगों का कहना है कि इसकी दलाली  से लोग अजिज आ चुके हैं पूर्व में सफाई कर्मियों के वेतन में भी  हेरा फेरी  करता रहा है  सफाई कर्मियों  ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी तब से सभी कर्मियों का वेतन  उनके बैंक खाता में दिया जाता है लोगो  ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बैंक में लोन पास करने के एवज में एक युवक से मोटी रकम ऐठ  लिया था लोन ना पास होने पर भुक्त भोगी ने दलाल से अपना पैसा वापस मंगा पैसा न मिलने पर भुक्त भोगी ने दलाल की जमकर पिटाई किया था  स्थानीय पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी से दलाल युवक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग किया है

No comments:

Post a Comment