Sunday, 19 May 2019

हाईवे पर मिला अज्ञात महिला की शव की नही हुई शिनाख्त



हाईवे पर मिला  अज्ञात महिला की शव की नही हुई शिनाख्त

हंडिया कोखराज हाईवे पर एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई महिला के सर पर गहरे चोट के निशान थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया  वाक्य उस वक्त का है जब नवाबगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित हंडिया कोखराज फोरलेन हाईवे  पर हाईवे कर्मी   पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क पर पड़ी एक क्षत-विक्षत महिला  के शव पर पड़ी  शव मिलने की सूचना नजदीकी लोगो को हुई तो घटना स्थल पर मजमा लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास पड़ोस के लोगों के साथ ही ग्राम प्रधानों से महिला की शिनाख्त करने की कोशिश किया पहचान ना होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
 महिला के दाहिने हाथ में अंग्रेजी शब्दों में लिखा है कुसुमा घटना दिनांक 7/05/2019 की है शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है

 चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि हाईवे पर लगभग 28 वर्षीय महिला का शव मिला है जिसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी शब्दों में कुसमा लिखा हुआ है वाह लाल रंग का कुर्ता हरे रंग का पजामा पहने हुए थी काफी खोजबीन के बाद शिनाख्त ना होने पर पीएम के लिए भेज दिया गया है


  जानकारी होने पर  दिए गए नंबर पर 9454402847    9452309713  सूचना देने का कष्ट करें   SHO नवाबगंज  जनपद प्रयागराज


No comments:

Post a Comment