Sunday, 6 January 2019

युवा क्रांति यात्रा में जैगम ने भरी हुंकार जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत


 लालगोपालगंज प्रयागराज के स्थानीय कस्बा से  निकली युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो यात्रा लालगोपालगंज से रवाना होकर आनंद भवन पहुँचा यात्रा के दौरान जगह जगह पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया आनंद भवन पहुचकर कार्यकर्ताओ ने मंच पर राफेल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा आगामी लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी जैसे युवा नेतृत्व को देश की बाग डोर सौपने की अपील किया  यात्रा के दौरान प्रदेश अध्य्क्ष केशव  प्रसाद यादव, आशीष पाण्डेय विमल मिश्रा कैस फारूकी, मोहतसिम फारूकी तबरेज आबिद आशीष सोनी पवन मिश्रा दीपक तिवारी मोहित सोनी राजा सोनी आनंद मिश्रा अमरजीत  विमल आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment