एडीएम द्वारा बनाई गई समिति बन रही है विकास कार्य में रोड़ा
लालगोपालगंज प्रयागराज इन दिनों कस्बा भर के कई मोहल्ले के लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं आए दिन लोग नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करते हैं लेकिन वहां से उनको कोरा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है जर्जर मार्ग और नाली की पहले से ही मरम्मतीकरण ना होने से लोगों के घर और रसोइयों में पानी भर गया है स्थानीय कस्बा के जहिदपुर दलित बस्ती निंदूरा मलंग की तकिया इंडिया का पूरा आदि मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी भरा है तो दनियालपुर में मार्ग बेहद क्षतिग्रस्त है जिसमें गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं मामले की शिकायत कई बार नगर पंचायत में हुक्मरानों से किया गया लेकिन क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करवाने के एवज में मोहल्लेवासियों को कोरा आश्वासन ही मिल रहा है वही कार्यालय में तैनात अधिशासी अधिकारी का कहना है कि एडीएम द्वारा एक समिति का गठन किया गया है समिति के सहमति के बाद ही क्षतिग्रस्त मार्ग को बनवाया जाएगा वही मोहल्ले के लोगों ने ठप पड़े विकास कार्य को करवाने के लिए नगर विकास मंत्री प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन मंडलायुक्त प्रयागराज से करवाने की मांग किया है
समिति के गठन के बाद सभी नगर पंचायतों का विकास कार्य प्रभावित हुआ है जल्द ही प्रपोजल तैयार कर समिति को संतुष्टि के लिए भेजा जाएगा
प्रदीप कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी
नगर पंचयात लालगोपालगंज

No comments:
Post a Comment