खतरे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ , पत्रकार पर हमला पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद पुलिस को तहरीर देते पत्रकार
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में एक पत्रकार पर हमले से यह साफ जाहिर हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले समाज के सजग प्रहरी अब सुरक्षित नहीं है बताया जाता है की स्थानीय कस्बा के दानियालपुर निवासी मोहम्मद अखलाक एक हिंदी चैनल में बतौररिपोर्टर है बुधवार को एक जालसाज के खिलाफ खबर चलाया था जिससे बौखलाए जालसाज ने बुधवार की शाम घर के बाहर खड़े पत्रकार पर हमला बोल दिया घटना से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में पत्रकार एकजुट होकर स्थानीय पुलिस चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया वही पीड़ित पत्रकार ने सीओ सोरांव को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है पंकज यादव मोहम्मद फाकिर आबू तालिब राहुल भारतीय राजेश कुमार मोहम्मद आमीन राकेश शुक्ला मनोज यादव शिबू खान शिवकुमार निजामी अफजल अमीन अंसारी नागेश त्रिपाठी शिव कुमार मौर्य धीरज सोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे वही सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

No comments:
Post a Comment