Saturday, 28 July 2018

प्राथमिक विध्यालय मे जल जमाव से डेंगू और संक्रामक रोग का सीकार हो रहे नवनिहाल बच्चे

इलाहाबाद  लालगोपालगंज  इस्थित प्राइमरी विध्यालय का हाल अंतिम चरण मे है लगभग सभी प्राइमरी विध्यालय मे मिड दे मिल की समस्या है जब मीडिया द्वारा बच्चो से पूछा गया तो बच्चो ने बताया की न तो स्कूल मे फल फ़ितरित किया जाता है नाही दूध दिया जाता है जब की मिड दे मिल की सूची मे सभी दिन अलग अलग  खाने की चीज है लेकिन कुछ विध्यालय मे रोजाना तहरी ही परोसा जाता है  मानक के हिसाब से बच्चो को खाना न दिये जाने पर  कुछ लोगो ने गहरी चिंता जाहिर की है पलाये इस्थित प्राथमिक विध्यालय मे चारो ओर पानी का जल जमाव है जिसमे बच्चो को मजबूरन पानी मे हिल कर जाना पड़ता है इससे बच्चो को संक्रामक रोग डेंगू का भी खतरा है स्कूल हेड मास्टर का कहना है की इसकी सूचना नगर पंचायत व संबन्धित विभाग को कई बार दी गई लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया 
जहा सूबे के मुखिया प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश को स्वछ बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च करके स्वछ्ता का पाठ पढ़ा रहे है वही परिसदीय विध्यालय के बी,एस,ए व संबन्धित विभागीय अधिकारी  द्वारा उनके आदेश को ताख पर रख कर ठेंगा दिखाया जा रहा है  जर्जर सौचालय मे ताला लगे रहने से  ननिहाल बच्चे सौच के लिए बाहर जाने को मजबूर रहते है|
प्राथमिक विध्यालय लालगोपालगंज वार्ड 14 इस्थित विध्यालय जो  साफ है की मौत को दावत देता दिखाई दे रहा है बच्चे जर्जर भवन मे रोजाना  तीन से चार घंटा बिताते है इससे साफ है की किसी दिन एक बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है जब इसके बारे मे स्थानीय सभासद अजीत गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने जल्द ही संबन्धित विभाग से मिल कर बनवाने का भरोसा जताया  स्थानीय लोगो की मांग है की बच्चो का मिड दे मील मे सुधार कराकर बच्चो की संख्या के हिसाब से राशन मुहैया कराया जाए सौचालय पानी की सुविधा दुरुस्त कराया जाय नहीं तो ननिहाल बच्चो के लिए सभों लोग मिल कर जिलाधिकारी इलाहाबाद से इसकी सिकायत करेंगे |  



Wednesday, 25 July 2018

कही होगी फूलो की वर्षा तो काही किचड़ो पर चलने को मजबूर कावड़िया





लालगोपालगंज इलाहाबाद श्रृंगवेरपुर धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख मार्ग है जो अभी तक बदहाल पड़े है सनिवार को आरंभ हो रहा है सावन मास,शिवभक्तो के लिए घाट पर नहीं है कोई मुनासिफ़ इंतजाम लालगोपालगंज तब मजनु करी रघुकुलनाथा पूजी पार्थिव नायउ माथा श्रृंगवेरपुर धाम की महत्ता का वर्णन करने को ये चौपाई काफी है सावन मास मास की उल्टी गिनती सुरू हो गई है लेकिन धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त पड़े है| घाट पर चकर्ड प्लेटे नदारद है इससे कावड़ियों के पैर मे छाले की आशंका बनी है |श्रद्धालुओ ने प्रशासनिक उदासिनता पर नाराजगी जताई है |लखनऊ राजमार्ग से वाया भगौतीपुर करीब तीन किमी0 की दूरी पर श्रृंगवेरपुरधाम इस्थित है |मान्यता है की मर्यादा पुरोषोत्तम भगवान राम ने सिर्फ दो स्थान रमेश्वरम अथवा श्रृंगवेरपुर मे शिव की पार्थिव पूजा किया है | धाम की पौरणिक विशेषता को देखते हुये सावन मास मे कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है |पंडा समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी की माने तो घुइसरनाथ धाम के लोग जल भले ही वहा चढाते हो लेकिन गंगा जल यही से लेकर प्रस्थान करते है राज्य सरकार विभिन्न स्थानो पर सावन मे कावड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत का निर्णय लिया है |लेकिन श्रृंगवेरपुरधाम के हालाट जुदा है धाम को जोड़ने वाले तीन प्रमुख भगौतीपुर मटियारा एव कठौवापुल संपर्क मार्ग बदहाल है भिसण जल जमाव के साथ सड़के उखड़ी पड़ी है कमोबेश यही सूरत गंगा घाट पर भी है |गंगा की धारा घाट से दो किमी0 दश्रीणयान होने के कारण कावड़ियो को पैदल सफर तय करना होगा मजबूरी है जबकि घाट से चकर्ड प्लेट नदारत है साथ ही सुरक्षा मार्ग प्रकाश और पेयजल का इंतजाम नहीं किया गया है इससे सावन मास मे शिवभक्तो की आस्था आहत होने के साथ परेशानी झेलना तय है स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से समाधान के मांग की है |  
x

Tuesday, 24 July 2018

जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता अविनास कुमार


लालगोपालगंज इलाहाबाद |मंगलवार को पुलिस की सक्रियता को देख लोगो मे  तरह तरह की अफवाओ से बाजार का माहौल  बेहद गर्म हो गया जब स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने अपने हमराहियों के साथ अचानक फ्लैग मार्च किया वही  दो दिन पूर्व मे जहा लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की कार्यवाही  की गई थी  आज पूरे चौराहे से लेकर तिराहे पर फ्लैग मार्च किया साथ ही  लखनऊ राजमार्ग इस्थित देशी व अग्रेजी शराब के दुकान पर संदिग्ध लोगो की तलासी लेकर व मोटर सइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चल रहे लोगो  को दुबारा ऐसा  न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया जेठवारा रोड पर आये दिन जाम की समस्या को लेकर रोड के बगल अवैध कब्जा किए दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की सभी लोग आपसी भाई चारा कायम रखे जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता है|   


जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता ,अविनास कुमार


लालगोपालगंज इलाहाबाद |  मंगलवार को पुलिस की सक्रियता को देख लोगो मे  तरह तरह की अफवाओ से बाजार का माहौल  बेहद गर्म हो गया जब स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने अपने हमराहियों के साथ अचानक फ्लैग मार्च किया वही  दो दिन पूर्व मे जहा
लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की कार्यवाही  की गई थी  आज पूरे चौराहे से लेकर तिराहे पर फ्लैग मार्च किया साथ ही  लखनऊ राजमार्ग इस्थित देशी व अग्रेजी शराब के दुकान पर संदिग्ध लोगो की तलासी लेकर व मोटर सइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चल रहे लोगो  को दुबारा ऐसा  न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया जेठवारा रोड पर आये दिन जाम की समस्या को लेकर रोड के बगल अवैध कब्जा किए दुकानदार को भी निर्देशित किया गया है चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की सभी लोग आपसी भाई चारा कायम रखे जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्रथिमिकता है|   

                                                                                                                                                                                 

Monday, 23 July 2018

दुष्कर्म के आरोपी चेयरमैन मुख्तार अहमद के घर पुलिस ने किया कुर्की



लालगोपालगंज इलाहाबाद | रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नगर पंचायत के चेयरमैंन मुख्तार अहमद के घर कुर्की की गई  चेयरमैन ने दो माह पहले एक नाबालिक लड़की से दुसकर्म किया था इसके बाद से चेयरमैन फरार चल रहे थे चेयरमैन  की तरफ से कोर्ट से गिरफ्तारी ईस्टे लेने की लाख कोसिस की गई लेकिन कोर्ट ने उसे भी खारिज कर दिया था  

एस।एस।पी इलाहाबाद ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया था उसके बाद भी चेयरमैन की गिरफ्तार नहीं हो पाई  थी उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर रविवार को स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार ने कस्टेबल वीरेंदर यादव रोहतास गुर्जर मनोज कुमार वा भारी फोर्स के साथ कुर्की की जिसमे घर का सारा समान भी लिखा पढ़ी के साथ पुलिस ने अपने कब्जे मे  लिया एस।एस।पी द्वारा जारी लिस्ट मे  चेयरमैन के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मुकदमा  दर्ज है | 

नगर मे इतनी बड़ी पुलिस की कार्यवाही से चर्चा का विषय बना हुआ है  वही स्थानीय चौकी प्रभारी अविनास कुमार का कहना है की यदि चेयरमैन हाजिर नहीं होते है तो कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही चलती रहेगी अपराधी कितना भी प्रभावशाली हो बक्सा नहीं जायेगा |

Monday, 9 July 2018

उप मुखमंत्री केशव मौर्य का रिश्तेदार बताकर अधीसासी अधिकारी कर रहे है मनमानी शासनादेश को दिखा रहे ठेंगा |

इलाहाबाद लालगोपालगंज | के अधीसासी अधिकारी जगदेव प्रशाद ये वो नाम है जो सत्ता की हनक के आगे किसी भी आदेश के दरकिनार कर देते है आप को बता दे की लालगोपालगंज नगर पंचायत मे कार्यरत अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रशाद जो की दस साल से यहा  पर अपना कब्जा जमाये हुये है और यहा के भू माफिया से साठ गाठ कर बंजर जमीन कब्जा कराकर बराबर का हिस्सा लेते है और अपने चहेतों को ठेका देकर गूड वतता विहीन काम कराते है अधीसासी अधिकारी अपने को उपमुखमंत्री का रिश्तेदार बताकर मनमानी काम व पोस्टिंग लेते है जब की  माह भर पहले इंनका यहा से स्थानांतरण का शासनादेश जारी किया  गया है लेकिन अधिकारिओ को मुहमांगा पैसा देकर अभी तक यही पर टिके  हुये है  लोगो का का कहना है की यदि उप मुखमंत्री सत्ता मे  रह कर  ऐसे रिस्ते दारी निभाते है  तो  आने वाले चुनाव मे लालगोपालगंज की जन्नता सबक सिखाने को तैयार है |

Friday, 6 July 2018

इलाहाबाद के निदेशक पर भारी पड़ रहे अधीसाशी अधिकारी स्थानांतरण के माह भर बाद भी नहीं हुये कार्य मुक्त दस साल से जमे है एक ही स्थान पर

इलाहाबाद के लालगोपालगंज  नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी जगदेव प्रसाद सशनादेश को भी ठेंगा दिखा कर  अपने जेब में  रख लिए  है अधिसाशी अधिकारी पर इस नगर पंचायत में लम्बे समय से कार्रत होने के कारण यहाँ के भू माफियाओ से साठ गाठ कर उनकी मदद करने का आरोप है जब की माह भर पहले अधिसाशी अधिकारी को यहाँ से स्थानान्तरण करने का शासनादेश भी जारी  किया  गया है 
यह करीब आठ वर्षो से लगातार यहाँ तैनात है जब कि शाशानादेश के अनुसार  मण्डल में छ: वर्ष से अधिक तैनाती अवैधानिक है  स्थानान्तरण के बाद भी जगदेव प्रसाद राजनितिक ताकत व पैसो के दम पर यही कार्रत है  यहाँ से कार्यमुक्त नहीं हुए  है जब कि पूर्व की सरकार में  साठगाठ कर विकास कार्यो में भारी अनियमितता का भी अरोप है  जगदेव प्रशाद यहाँ की राजनैतिक गतिविधियों में सक्रीय रहते है  इस लिए उनको कार्यमुक्त करने में अधिकारी भी नजर अंदाज कर रहे है ।