इलाहाबाद लालगोपालगंज इस्थित प्राइमरी विध्यालय का
हाल अंतिम चरण मे है लगभग सभी प्राइमरी विध्यालय मे मिड दे मिल की समस्या है जब
मीडिया द्वारा बच्चो से पूछा गया तो बच्चो ने बताया की न तो स्कूल मे फल फ़ितरित
किया जाता है नाही दूध दिया जाता है जब की मिड दे मिल की सूची मे सभी दिन अलग अलग
खाने की चीज है लेकिन कुछ विध्यालय मे रोजाना तहरी ही परोसा जाता है
मानक के हिसाब से बच्चो को खाना न दिये जाने पर कुछ लोगो ने गहरी
चिंता जाहिर की है पलाये इस्थित प्राथमिक विध्यालय मे चारो ओर पानी का जल जमाव है
जिसमे बच्चो को मजबूरन पानी मे हिल कर जाना पड़ता है इससे बच्चो को संक्रामक रोग
डेंगू का भी खतरा है स्कूल हेड मास्टर का कहना है की इसकी सूचना नगर पंचायत व
संबन्धित विभाग को कई बार दी गई लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया
जहा सूबे के मुखिया प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी
देश को स्वछ बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च करके स्वछ्ता का पाठ पढ़ा रहे है वही
परिसदीय विध्यालय के बी,एस,ए व संबन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा उनके आदेश को ताख पर रख कर ठेंगा दिखाया जा रहा है जर्जर सौचालय
मे ताला लगे रहने से ननिहाल बच्चे सौच के लिए बाहर जाने को मजबूर रहते है|
प्राथमिक विध्यालय लालगोपालगंज वार्ड 14 इस्थित विध्यालय जो साफ है की मौत को दावत देता दिखाई दे रहा है बच्चे जर्जर
भवन मे रोजाना तीन से
चार घंटा बिताते है इससे साफ है की किसी दिन एक बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है
जब इसके बारे मे स्थानीय सभासद अजीत गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने जल्द ही संबन्धित
विभाग से मिल कर बनवाने का भरोसा जताया
स्थानीय लोगो की मांग है की बच्चो का मिड दे मील मे सुधार कराकर बच्चो
की संख्या के हिसाब से राशन मुहैया कराया जाए सौचालय पानी की सुविधा दुरुस्त कराया
जाय नहीं तो ननिहाल बच्चो के लिए सभों लोग मिल कर जिलाधिकारी इलाहाबाद से इसकी
सिकायत करेंगे |











