लालगोपालगंज, प्रयागराज। स्थानीय नगर पंचायत की एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने तमंचे की नोंक पर लूटपाट, छेड़खानी के साथ ही मारपीट किए जाने का केस दर्ज कर लिया है। जिसमें एक कथित पत्रकार उसका भाई, भतीजा को आरोपी बनाया गया है। आरोपी युवक भू माफिया, सरकारी तालाबों पर कब्ज़ा तथा गौकशी में शामिल बताया जाता है। फिलहाल नवाबगंज पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। नवाबगंज इलाके के मोहल्ला इमामगंज निवासी रिज़वान उल्ला पुत्र कारी फसीह उल्ला भू माफिया, सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा, राजस्व का बकायेदार तथा गौकशी, बलवा आदि के लिये कुख्यात है। वो कथित पत्रकार भी बताया जाता है। बताया जाता है कि रिज़वान ने अपने भाई रफत, भतीजा फैजान के साथ एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। महिला के घर में तमंचे की नोंक पर तांडव किया गया। पहले बेटे को लहूलुहान फिर बीचबचाव को पहुंची महिला के साथ छेड़खानी की गई। रात में हुई घटना से खलबली मच गई थी। लोगों के दौड़ने पर परिवार की जान बच सकी। पीड़ित महिला की तहरीर पर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह ने रिजवान उल्ला राफात और फैजान तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर घटना से महिला का परिवार डरा, सहमा हुआ है। देखना ये है कि योगी राज में पीड़ित महिला को कब न्याय मिल पाता है।
जन संदेश
अपना देश अपना प्रदेश
Wednesday, 2 September 2020
छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई
छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई
Sunday, 26 January 2020
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने पेश की मनोहारी प्रस्तुतियां
बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक और हुए भाव विभोर
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया तो वही देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के विद्यार्थी के साथ अभिभावक भी झूम उठे स्थानीय कस्बा के कुद्दूसी विकास इंटर कॉलेज में डॉ एसएस कुद्दूसी ने ध्वजारोहण किया प्रयाग पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एचआर हेनवी तो फौजी कान्वेंट स्कूल में डॉ फुजैल रूशदा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मो अशरफ और निसार मार्केट में रेहान ने स्थानीय पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी चंद्रभूषण ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी
सम्राट अशोक नगर स्थित कांसेप्ट कान्वेंट स्कूल में स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्र कली मौर्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में बच्चों ने नाटक देश भक्ति गीत ग़ज़ल डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा का जौहर दिखाया वही दर्शक और अभिभावक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार भेंट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य प्रबंधक डॉ राज कुशवाहा प्रधानाचार्य गुलाब चंद्र पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरवानी मौजूद रहे वहीं मंच का संचालन दिनेश चंद्र ने किया कार्यक्रम के दौरान संजय शुक्ला शास्त्री जी कमलेश विश्वकर्मा अनिल यादव महेंद्र मौर्या लवकुश त्रिपाठी रेखा मौर्या सुषमा जयसवाल प्रिया साधना साक्षी प्रियंका पूनम राजपति मोनिका यादव सविता गुप्ता मक्खन लाल आदि लोग एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे
बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक और हुए भाव विभोर
![]() |
![]() |
| कॉन्सेप्ट कन्वेंट स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति को देखते अभिभावक |
सम्राट अशोक नगर स्थित कांसेप्ट कान्वेंट स्कूल में स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्र कली मौर्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में बच्चों ने नाटक देश भक्ति गीत ग़ज़ल डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा का जौहर दिखाया वही दर्शक और अभिभावक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार भेंट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य प्रबंधक डॉ राज कुशवाहा प्रधानाचार्य गुलाब चंद्र पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरवानी मौजूद रहे वहीं मंच का संचालन दिनेश चंद्र ने किया कार्यक्रम के दौरान संजय शुक्ला शास्त्री जी कमलेश विश्वकर्मा अनिल यादव महेंद्र मौर्या लवकुश त्रिपाठी रेखा मौर्या सुषमा जयसवाल प्रिया साधना साक्षी प्रियंका पूनम राजपति मोनिका यादव सविता गुप्ता मक्खन लाल आदि लोग एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे
Thursday, 9 January 2020
कॉलोनी का फॉर्म ऑनलाइन करने और पास कराने का चल रहा है ठेका जेठवारा रोड़ पर संचालित एक जन सुविधा केंद्र से चल रहा है गिरोह
कॉलोनी का फॉर्म ऑनलाइन करने और पास कराने का चल रहा है ठेका
जेठवारा रोड़ पर संचालित एक जन सुविधा केंद्र से चल रहा है गिरोह
लालगोपालगंज प्रयागराज इन दिनों स्थानीय कस्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर गरीब असहाय लोगों को कॉलोनी दिलाने के नाम पर दलाल जमकर लूटने में लगे हुए हैं बताया जाता है कि स्थानीय कस्बा के जेठवारा मार्ग पर एक जन सुविधा केंद्र संचालित है जहां पर लोगों को गुमराह करके आवास का फॉर्म ऑनलाइन तथा दिलाने के नाम पर लोगो की गाढ़ी कमाई पार करने का खेल खेला जा रहा है यहां तक ही नहीं बल्कि जेठवारा मार्ग पर संचालित जन सुविधा केंद्र का एक युवक नगर पंचायत कार्यालय में बतौर दलाल के रूप में तैनात रहता है वहीं से वह लोगों को गुमराह कर अपने ही दुकान पर लोगों को आवास योजना का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए भेजता है जबकि आवास योजना का फार्म नगर पंचायत कार्यालय में मैनुअली भरा जाता लोगों को गुमराह करके उनकी मोटी कमाई को शातिर तरीके से हजम करने में लगा हुआ है चार पहिया गाड़ी और सूटबूट देख लोग इसके जाल में आसानी से फस जाते है लोगो का कहना है कि उक्त दलाल कि डूडा कार्यालय में किसी कर्मचारी से सांठगांठ है यह अपने दुकान में लोगों को बुलाकर आवास योजना दिलाने का सौदा करता है ऑनलाइन और आवास पास कराने के नाम पर मोटी रकम क़सूल कर डूडा कर्मचारी तक का हिस्सा पहुचने का दावा करता है
Thursday, 19 December 2019
विधेयक के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट ,रात में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
विधेयक के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट ,रात में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
लालगोपालगंज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते ईओ प्रदीप मिश्रा व एसडीएम
लालगोपालगंज प्रयागराज नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे हिंसक वारदातों के चलते स्थानीय कस्बा में भी कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने लगातार अपने मातहतों के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया और रात्रि आठ बजे तत्कालीन पीस कमेटी की बैठक खांनजहानपुर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी ने किया इस दौरान मौजूद संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए किसी भी प्रकार का जुलूस ना निकालने की हिदायत दी बताया कि अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है सोशल मीडिया पर भ्रामक चीज पोस्ट करने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान आशीष केशरवानी इम्तियाज अंसारी साजिद नेहाल सभासद ताहिर जौवार अंसारी अच्छे मियां आदि लोग मौजूद रहे
Tuesday, 17 December 2019
योगी का फरमान एक बाबू ने किया धड़ाम, साहब राइट टाइम , बाबू कोर्ट केस की पैरवी के बहाने गायब
योगी का फरमान एक बाबू ने किया धड़ाम
साहब राइट टाइम , बाबू कोर्ट केस की पैरवी के बहाने गायब
लालगोपालगंज प्रयागराज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के सभी अफसरों को सवेरे 9 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही इसका कड़ाई से पालन ना करने वाले अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही की चेतावनी भी दिया है लेकिन यहां तो योगी के सारे फरमान एक बाबू ने किए धड़ाम लालगोपालगंज नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी तो टाइम पर दफ्तर पहुंच गए उन्हीं के चलते 10 बजे का टाइम भूल कर अन्य कर्मियों को भी सुबह ही आकर दफ्तर खोलना और ड्यूटी पर तैनात रहना एक मजबूरी सा है लेकिन इन सबके बाद भी कार्यालय में तैनात लीपिक कृष्ण कुमार 10 बजे भी दफ्तर नहीं पहुंच पाते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिदिन सुबह 9 बजे अफसरों का दफ्तर पहुचने का असर देखने के लिए हमारे संवाददाता स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में जाकर पड़ताल की सीएम के आदेश का अफसरों और अन्य कर्मियों पर तो असर दिख रहा था लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू अपना ढर्रा बदलने को तैयार नहीं हैं सीएम के आदेश के बाद भी बाबू कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले बाबू का मनमानी समय पर अंगना और जाने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है लोगों का आरोप है कि कार्यालय में मनमानी चरम सीमा पर है यहां सारे नियम और आदेश सिर्फ छोटे कर्मचारियों के लिए ही लागू है बाबू मनमानी टाइम पर आना और जाना तो दूर माह के अधिकतर दिन वह कोर्ट केस की पैरवी बताकर गायब रहते हैं जबकि नगर पंचायत कार्यालय में कोर्ट केस के लिए एक अधिवक्ता की तैनाती की गई है इसके बाद भी केस पैरवी बताकर बाबू कार्यालय से नदारद रहते हैं जिससे लोगों को छोटे छोटे काम के लिए मजबूरन दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता है।
साहब राइट टाइम , बाबू कोर्ट केस की पैरवी के बहाने गायब
लालगोपालगंज प्रयागराज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के सभी अफसरों को सवेरे 9 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही इसका कड़ाई से पालन ना करने वाले अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही की चेतावनी भी दिया है लेकिन यहां तो योगी के सारे फरमान एक बाबू ने किए धड़ाम लालगोपालगंज नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी तो टाइम पर दफ्तर पहुंच गए उन्हीं के चलते 10 बजे का टाइम भूल कर अन्य कर्मियों को भी सुबह ही आकर दफ्तर खोलना और ड्यूटी पर तैनात रहना एक मजबूरी सा है लेकिन इन सबके बाद भी कार्यालय में तैनात लीपिक कृष्ण कुमार 10 बजे भी दफ्तर नहीं पहुंच पाते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिदिन सुबह 9 बजे अफसरों का दफ्तर पहुचने का असर देखने के लिए हमारे संवाददाता स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में जाकर पड़ताल की सीएम के आदेश का अफसरों और अन्य कर्मियों पर तो असर दिख रहा था लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू अपना ढर्रा बदलने को तैयार नहीं हैं सीएम के आदेश के बाद भी बाबू कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले बाबू का मनमानी समय पर अंगना और जाने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है लोगों का आरोप है कि कार्यालय में मनमानी चरम सीमा पर है यहां सारे नियम और आदेश सिर्फ छोटे कर्मचारियों के लिए ही लागू है बाबू मनमानी टाइम पर आना और जाना तो दूर माह के अधिकतर दिन वह कोर्ट केस की पैरवी बताकर गायब रहते हैं जबकि नगर पंचायत कार्यालय में कोर्ट केस के लिए एक अधिवक्ता की तैनाती की गई है इसके बाद भी केस पैरवी बताकर बाबू कार्यालय से नदारद रहते हैं जिससे लोगों को छोटे छोटे काम के लिए मजबूरन दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता है।
Sunday, 15 December 2019
पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार भोर से ही स्टेशन रोड पर हो जाता है बालू माफियाओं का कब्जा
पुलिसिया परमिट पर फलफूल रहा है बालू का अवैध कारोबार
लालगोपालगंज प्रयागराज प्रशासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बालू माफियाओं ने कर्बला मैदान पर अपना साम्राज्य कायम कर लिया है स्थानीय पुलिस प्रशासन को बालू माफिया अपने कब्जे में लेकर स्टेशन रोड स्थित करबला मैदान पर खुलेआम बिना रवन्ना अवैध बालू की मंडी सजती है सड़क किनारे अवैध बालू की मंडी से स्टेशन जाने वाले मार्ग का आधा हिस्सा बालू के खड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से बाधित रहता है इसके कारण अन्य वाहनों को आने जाने में काफी कठिनाइयां होती है तथा रास्ते पर ही ट्रैक्टर आगे पीछे करने में घटनाएं भी घटने का अंदेशा बना रहता है इसके बावजूद भी प्रशासनिक तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नतीजतन स्थानीय पुलिस चौकी में बालू माफिया अपना वर्चस्व कायम बताते हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्ते में खड़े बालू से लदे ट्रकों की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से यह बालू का गोरख धंधा फल-फूल रहा है लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।
Friday, 13 December 2019
केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने कांग्रेसी दिल्ली हुए रवाना
केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने कांग्रेसी दिल्ली हुए रवाना
लालगोपालगंज प्रयागराज दिल्ली के रामलीला मैदान में बेरोजगारी और महंगाई आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेसी 14 दिसंबर को कांग्रेस भारत बचाओ रैली का आयोजन किया है जिसमें कांग्रेसी नेता आशीष पांडे की अगुवाई में शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष दिल्ली रामलीला मैदान आंदोलन के लिए ट्रेन से रवाना हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष पांडे ने बताया कि 14 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सोनिया गांधी के नेतृत्व में आंदोलन होगा इस आंदोलन के जरिए काग्रेस महंगाई बेरोजगारी मंदी महिला उत्पीड़न और किसानों की समस्या के साथ-साथ अब नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरने सभी कांग्रेसी एकजुट होकर दिल्ली रवाना हुए हैं प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष खुशनवेदा फारूकी जरीना बेगम जैगम फारूकी पुष्पा गुप्ता सुशीला नीलम साहू अभिषेक त्रिपाठी नागेश्वर मिश्रा वैभव रेखा विमल मिश्रा अंजुम फारूकी आदि कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए
Subscribe to:
Comments (Atom)







