Sunday, 26 January 2020

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने पेश की मनोहारी प्रस्तुतियां 
बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक और हुए भाव विभोर
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया तो वही देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के विद्यार्थी के साथ अभिभावक भी झूम उठे स्थानीय कस्बा के कुद्दूसी विकास इंटर कॉलेज में डॉ एसएस कुद्दूसी ने ध्वजारोहण  किया प्रयाग पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एचआर हेनवी तो फौजी कान्वेंट स्कूल में डॉ फुजैल रूशदा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मो अशरफ और निसार मार्केट में रेहान ने स्थानीय पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी चंद्रभूषण ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी


 कॉन्सेप्ट कन्वेंट स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति को देखते अभिभावक

सम्राट अशोक नगर स्थित कांसेप्ट कान्वेंट स्कूल में स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्र कली मौर्य ने ध्वजारोहण  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में बच्चों ने  नाटक देश भक्ति गीत ग़ज़ल डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत कर प्रतिभा का जौहर दिखाया वही दर्शक और अभिभावक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार भेंट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य प्रबंधक डॉ राज कुशवाहा प्रधानाचार्य गुलाब चंद्र पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरवानी मौजूद रहे वहीं मंच का संचालन दिनेश चंद्र ने किया कार्यक्रम के दौरान संजय शुक्ला शास्त्री जी कमलेश विश्वकर्मा अनिल यादव महेंद्र मौर्या लवकुश त्रिपाठी रेखा मौर्या सुषमा जयसवाल प्रिया साधना साक्षी प्रियंका पूनम राजपति मोनिका यादव सविता गुप्ता मक्खन लाल आदि लोग एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment