कॉलोनी का फॉर्म ऑनलाइन करने और पास कराने का चल रहा है ठेका
जेठवारा रोड़ पर संचालित एक जन सुविधा केंद्र से चल रहा है गिरोह
लालगोपालगंज प्रयागराज इन दिनों स्थानीय कस्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर गरीब असहाय लोगों को कॉलोनी दिलाने के नाम पर दलाल जमकर लूटने में लगे हुए हैं बताया जाता है कि स्थानीय कस्बा के जेठवारा मार्ग पर एक जन सुविधा केंद्र संचालित है जहां पर लोगों को गुमराह करके आवास का फॉर्म ऑनलाइन तथा दिलाने के नाम पर लोगो की गाढ़ी कमाई पार करने का खेल खेला जा रहा है यहां तक ही नहीं बल्कि जेठवारा मार्ग पर संचालित जन सुविधा केंद्र का एक युवक नगर पंचायत कार्यालय में बतौर दलाल के रूप में तैनात रहता है वहीं से वह लोगों को गुमराह कर अपने ही दुकान पर लोगों को आवास योजना का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए भेजता है जबकि आवास योजना का फार्म नगर पंचायत कार्यालय में मैनुअली भरा जाता लोगों को गुमराह करके उनकी मोटी कमाई को शातिर तरीके से हजम करने में लगा हुआ है चार पहिया गाड़ी और सूटबूट देख लोग इसके जाल में आसानी से फस जाते है लोगो का कहना है कि उक्त दलाल कि डूडा कार्यालय में किसी कर्मचारी से सांठगांठ है यह अपने दुकान में लोगों को बुलाकर आवास योजना दिलाने का सौदा करता है ऑनलाइन और आवास पास कराने के नाम पर मोटी रकम क़सूल कर डूडा कर्मचारी तक का हिस्सा पहुचने का दावा करता है

No comments:
Post a Comment