Tuesday, 30 January 2018

कासगंज के बद्दूनगर में आरोपियों के घर पुलिस की दबिश, 6 लोग गिरफ्तार

 कासगंज :ब्यूरो कासगंज हिंसा के मामले में छापेमारी अभी भी जारी है। यूपी पुलिस ने कासगंज के आरोपियों के घर फिर से दबिश दी।
छापेमारी में 6 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें यूपी पुलिस ने ये छापेमारी कासगंज के बद्दूनगर में की। जानकारी के मुताबिक कासगंज के इसी बद्दूनगर से हिंसा की शुरूआत हुई थी।इससे पहले भी यूपी पुलिस ने आरोपियों के घऱ पर छापेमारी की थी। जहां से एक पिस्टल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ था। आपको बता दें 29 जनवरी को मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अजय आनंद ने बताया कि कासगंज की घटना के लिए चार सदस्सीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कासगंज घटना के सिलसिले में अब तक छह मामले दर्ज कराए गए हैं। अब तक कुल 129 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी सलीम अभी भी फरार है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद अफवाहों के चलते दो दिन तक आगजनी की घटनाएं हुई थी।

Friday, 26 January 2018

कस्बे में गर्म जोशी से मनाया गया 69 गड्तंत्र दिवस

लालगोपालगंज इलाहाबाद स्थानीय क़स्बा चैनी का पूरा में सुमेरादेवी इंटर कालेज प्रन्गड़ में गर्मजोशी से 69 व  गड्तंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे स्थानीय विधायक विक्रमाजीत मौर्या ने पहुचते ही धोव्जा रोपड़ कर विधायक ने प्रदेश में आने वाली उपलब्दियो के बारे में बताया उन्होंने बताया की लालगोपालगंज टाउन एरिया की जो स्तिथि है| हमको खुद मालूम है उसको लेकर विधायक खुद आक्रोश दिखाई दिए |
उन्होंने बताया की फाफामऊ विधान सभा के अन्दर 167 रोड बन्ने जा रही है जिसमे से 80 रोड होलागड़ कौडिहार में  बन रही है| जिसका निर्माण कार्य सुरु हो गया है| साथ ही  सृंगवेर धाम में होने वाले विकास कार्य को भी बताया विधायक ने भावुक होते हुए कहा की ये मेरी चिंता है|
लालगोपालगंज के लिए मै नगर के विकास मंत्री सुरेश खन्ना  से मिल कर मै खुद उनसे  सारी परेशानिया बता कर दूर करने का भरोसा दिलाया वही विक्रमजीत ने भु मफियाओ पर भी निशाना शादते  हुए कहा की अब होस में आजाये अब किसी भी गरीब की जमीन पर अगर नजर भी डाल  दिए तो उनको सीधे जेल में ही जगह दी जायेगी
वही अपने दल बल के साथ  बैठे स्थानीय चौकी प्रभारी अजय सिंह ने कहा की किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी  हरगिस बर्दास्त नहीं की जायेगी सभी नगरवासी सन्ति व्यस्था व आपसी  भाई चारा बना कर रहे  वही लोगो का मानना है की जब से  इंचार्ज अजय सिंह आये है| तब से चोरी व  गुंडई पर बेहद जोरो से लगाम सा लग गया है ऐसे ही इंचार्ज की लालगोपालगंज को आवश्कता थी वही मंच पर जगदीश पटेल  संतोष पटेल मुन्ना पटेल मुकेश मोदनवाल डाक्टर रामप्रशाद  मौर्या डाक्टर रमेश मिश्रा धीरज सोनी नागेश त्रिपाठी विजय भास्कर अदि सैकड़ो लोगो की भीड़ मौजूद  रही
 लालगोपालगंज व्यापार मंडल की ओर से  हनुमान  चौराहे पर  69 गड्तंत्र दिवस मनाया गया जिसमे वरिस्ट अधिवक्ता सुर्यप्रशाद द्रूवेदी ने माइक पर  सम्बोधित करते हुए कहा की लालगोपालगंज में मै हमेसा कन्धा से कन्धा मिला कर चलता आरहा हु जिस  तरह लालगोपालगंज पर भू माफियाओ का  साया  था  आज उसी तरह हम सभी वैपारी भाइयो ने  ठान कर धरना प्रदर्शन किया उनको हम लोग भागने में सफल रहे दुकान दार छोटा हो या बड़ा हो हर दूकान दार हमारा भाई है सूर्य प्रशाद द्रूवेदी ने कहा की लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख़्तार ने विकास की लहर बहा के रख दि है| चेयरमैन मुख़्तार को जहा भी हमारी आवश्कता होगी हम उनके साथ कन्धे से कन्धा मिला कर रहेंगे वही मुनीम अग्रवाल जम्मू डाक्टर रमेश हाजी  जी  जौआर अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे |

Saturday, 13 January 2018

समुन्द्र में पलटी नाव मौत ने निगला बचपन को 4 बच्चों की मौत,4 लापता,32 को बचाया

महाराष्ट्र: स्कूली बच्चों से भरी नाव समुद्र में पलटी, अभी तक चार बच्चों की मौत,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. छात्रों को ले जा रही एक बोट दहानु के पास अरब सागर में डूब गई है जिसमें अभी तक 4 बच्चों की मौत होने की बात सामने आ रही है. बता दें, बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से अब तक 32 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. वहीं अभी तक चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बाकी छात्रों की तलाश की जा रही है।
पालघर के जिलाधिकारी ने बताया है कि बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे. नाव डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बच्चों को बचाने की कोशिशें की गईं.।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पिकनिक मनाने के लिए गए थे. घटना लगभग शनिवार 11:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस मामले में जांच भी कर रही.

Thursday, 11 January 2018

नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी के मिली भगत से करोड़ो कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन मौन

लालगोपालगंज इलाहाबाद  में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके माफिया मोटी रकम ढेंकार रहे है। और जिले के आलाधिकारी मुक दर्शक बनकर    स्वीकृत प्रदान कर रहे है।सरकारी भूमि पर कब्जा करके बेचने का मामला कोई पहला नही है।अधिशाषी अधिकारी के माफिया दिन दूना रात चौगना फल फूल रहे है।लेकिन इस बार तो इतना हौसला बुलंद की अवैध भूमि के साथ सरकारी तालाब वा तालाब के अगल बगल कि जमीन भी नही छोड़ रहे है।इसकी शिकायत  मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से भी कई बार की गई लेकिन जिलेभर के आलाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल अधिकारियों कि इस चुप्पी ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।लालगोपालगंज टाउन एरिया कार्यालय के बगल तालाब
दक्षिण पश्चिम कोने पर अधिशाषी अधिकारी के संरक्षण पर तथा हल्का लेखपाल के सहयोग से भूमि कब्जा कर अवैध निर्माण करा दिया गया है। बताया जाता है। कि नगर पंचायत कार्यालय के अधिशाषी अधिकारी यहाँ दस साल से अधिक समय से  कार्यरत है।इस कारण नगर पंचायत तथा नगर पंचयात के आस पास के भू माफ़िया तथा आपराधिक प्रवित्ति तथा गुंडो से अपना विशेष ताल मेल तथा वेव्हार बना चुके है। इसी वजा से यहाँ के भू माफिया भूमि कब्जा करने के बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को भी मोटी रकम देते है ।और  तहसील प्रशासनिक अधिकारियों को भी सुविधा तथा नेक नजराना देकर अपने पक्ष में  रखते हैं।

मुख्तार अंसारी से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व अन्य कई विधायक

लखनऊ। पूर्वांचल के अपराध जगत में पिछले काफी दिनों से नये समीकरण बन रहे हैं। कभी एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे अब गबहियां डाले दिख रहे हैं। इसकी बानगी बुधवार को पीजीआई पर उस समय देखने को मिली जब  पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लाव लश्कर के साथ मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने की खातिर पहुंचे। राजा भैया के साथ बाहुबली पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गोसाईंगंज फैजाबाद अभय सिंह, सपा विधायक जंगीपुर वीरेंद्र यादव, नेता फरीद महमूद किदवई समेत बड़ी संख्या में दूसरे असलहाधारी भी थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो सब अंदर घुसते चले गए। बाद में सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मुख्तार से मिलने से रोक दिया जिसके बाद नोंक-झोक भी हुई। पुलिस का कहना था कि इतने लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है। इंंस्पेक्टर पीजीआई ने स्वीकार कि राजा भैया की मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करायी गयी। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखते हुए वहां पीएसी लगायी गयी है।

परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

मुख्तार के बड़े भाई व मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी का आरोप है कि परिजनों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। मंगलवार की रात में मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी आये थे तो उन्हें भी मिलने नही दिया गया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद एसएसपी मौके पर आए थे। देर रात पुलिस ने वहां से दो दर्जन लोगों के साथ कई वाहनों को उठाया था।

सीएमएस अमित अग्रवाल ने माना ब्लॉकेज नहीं

पीजीआई के सीएमएस अति अग्रवाल का कहना है कि मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफी हुई थी। रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि कोई बड़ी ब्लॉकेज नहीं है। उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी को कोई समस्या नहीं थी जिससे उनको मंगलवार की शाम को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। मुख्तार को कल तक रखा जाएगा और मेडिकल रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य रहा तो आगे का निर्णय लिया जायेगा।

राजा भैया को लेकर दाखिल है कोर्ट में प्रार्थनापत्र

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजा भैया की मध्यस्थता के चलते मुख्तार और बृजेश में ‘दोस्ती’ का आरोप लगाते हुए शिवपुर निवासी राकेश न्यायिक ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट ने इस पर मंगलवार को शिवपुर पुलिस से आख्या मांगी थी। आख्या मिलने पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तिथि नियत की गयी थी।