Wednesday, 2 September 2020

छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई

 छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई

लालगोपालगंज, प्रयागराज। स्थानीय नगर पंचायत की एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने तमंचे की नोंक पर लूटपाट, छेड़खानी के साथ ही मारपीट किए जाने का केस दर्ज कर लिया है। जिसमें एक कथित पत्रकार उसका भाई, भतीजा को आरोपी बनाया गया है। आरोपी युवक भू माफिया, सरकारी तालाबों पर कब्ज़ा तथा गौकशी में शामिल बताया जाता है। फिलहाल नवाबगंज पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। नवाबगंज इलाके के मोहल्ला इमामगंज निवासी रिज़वान उल्ला पुत्र कारी फसीह उल्ला भू माफिया, सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा, राजस्व का बकायेदार तथा गौकशी, बलवा आदि के लिये कुख्यात है। वो कथित पत्रकार भी बताया जाता है। बताया जाता है कि रिज़वान ने अपने भाई रफत, भतीजा फैजान के साथ एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। महिला के घर में तमंचे की नोंक पर तांडव किया गया। पहले बेटे को लहूलुहान फिर बीचबचाव को पहुंची महिला के साथ छेड़खानी की गई। रात में हुई घटना से खलबली मच गई थी। लोगों के दौड़ने पर परिवार की जान बच सकी। पीड़ित महिला की तहरीर पर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह ने रिजवान उल्ला राफात और फैजान  तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर घटना से महिला का परिवार डरा, सहमा हुआ है। देखना ये है कि योगी राज में पीड़ित महिला को कब न्याय मिल पाता है।

Sunday, 26 January 2020

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने पेश की मनोहारी प्रस्तुतियां 
बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक और हुए भाव विभोर
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया तो वही देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के विद्यार्थी के साथ अभिभावक भी झूम उठे स्थानीय कस्बा के कुद्दूसी विकास इंटर कॉलेज में डॉ एसएस कुद्दूसी ने ध्वजारोहण  किया प्रयाग पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एचआर हेनवी तो फौजी कान्वेंट स्कूल में डॉ फुजैल रूशदा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मो अशरफ और निसार मार्केट में रेहान ने स्थानीय पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी चंद्रभूषण ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी


 कॉन्सेप्ट कन्वेंट स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति को देखते अभिभावक

सम्राट अशोक नगर स्थित कांसेप्ट कान्वेंट स्कूल में स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्र कली मौर्य ने ध्वजारोहण  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में बच्चों ने  नाटक देश भक्ति गीत ग़ज़ल डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत कर प्रतिभा का जौहर दिखाया वही दर्शक और अभिभावक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार भेंट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य प्रबंधक डॉ राज कुशवाहा प्रधानाचार्य गुलाब चंद्र पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरवानी मौजूद रहे वहीं मंच का संचालन दिनेश चंद्र ने किया कार्यक्रम के दौरान संजय शुक्ला शास्त्री जी कमलेश विश्वकर्मा अनिल यादव महेंद्र मौर्या लवकुश त्रिपाठी रेखा मौर्या सुषमा जयसवाल प्रिया साधना साक्षी प्रियंका पूनम राजपति मोनिका यादव सविता गुप्ता मक्खन लाल आदि लोग एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे


Thursday, 9 January 2020

कॉलोनी का फॉर्म ऑनलाइन करने और पास कराने का चल रहा है ठेका जेठवारा रोड़ पर संचालित एक जन सुविधा केंद्र से चल रहा है गिरोह

कॉलोनी का फॉर्म ऑनलाइन  करने और  पास कराने का चल रहा है ठेका
जेठवारा रोड़ पर संचालित एक जन सुविधा केंद्र से चल रहा है गिरोह

 लालगोपालगंज प्रयागराज इन दिनों स्थानीय कस्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर गरीब असहाय लोगों को कॉलोनी दिलाने के नाम पर दलाल जमकर लूटने में लगे हुए हैं बताया जाता है कि स्थानीय कस्बा के जेठवारा मार्ग पर  एक जन सुविधा केंद्र संचालित है जहां पर लोगों को  गुमराह करके आवास का फॉर्म ऑनलाइन  तथा दिलाने के नाम पर लोगो की गाढ़ी कमाई पार करने का खेल खेला जा रहा है  यहां तक ही नहीं बल्कि जेठवारा मार्ग पर संचालित जन सुविधा केंद्र का एक युवक नगर पंचायत कार्यालय में बतौर दलाल के रूप में तैनात रहता है  वहीं से वह लोगों को गुमराह कर अपने ही दुकान पर लोगों को आवास योजना का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए भेजता है जबकि आवास योजना का फार्म नगर पंचायत कार्यालय में  मैनुअली भरा जाता लोगों को गुमराह करके उनकी मोटी कमाई को शातिर तरीके से हजम करने में  लगा हुआ है चार पहिया गाड़ी और सूटबूट देख लोग इसके जाल में आसानी से फस जाते है लोगो का कहना है कि  उक्त दलाल कि डूडा कार्यालय में किसी कर्मचारी से सांठगांठ है यह अपने दुकान में लोगों को बुलाकर आवास योजना दिलाने का सौदा करता है ऑनलाइन और आवास पास कराने के नाम पर मोटी रकम क़सूल कर डूडा कर्मचारी तक का हिस्सा पहुचने का दावा करता है