Saturday, 31 March 2018

मूर्ति तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती

हुए कहा कि समाज में जातिवादी हिंसा, तनाव, विद्वेष व टकराव आदि पैदा करने वाली इस प्रकार की घटनाओं के मामले में सरकार की कानूनी सख्ती नहीं होने के कारण ही ऐसी अप्रिय घटनाओं से प्रदेश व यहां की सरकार काफी ज्यादा कलंकित हो रही है। इन मामलों में सरकार द्वारा केवल नई मूर्ति की स्थापना करने से ही समस्या का समाधान पूरे तौर से होने वाला नहीं है, बल्कि इसके लिए कानून का सख्ती से अनुपालन करना बहुत जरूरी है। मायावती ने ऐसे तमाम मामलों में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की फिर से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब इस देश के संविधान के निर्माता हैं और भारतरत्न भी हैं। उनके नाम पर किसी को भी ऐसा कोई भी काम कतई नहीं करना चाहिए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर थोड़ा भी आंच आने पाए। उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब ने हर काम कानूनी तौर से किया तथा अपने अनुयाइयों के लिए वोटों के बहुमूल्य अधिकार सहित अन्य अनेक प्रकार के संवैधानिक व कानूनी अधिकार भी दिए हैं, जो कि उनके अनुयाइयों के लिए संघर्ष व सत्ता का जबर्दस्त हथियार भी है।’’ मायावती ने कहा कि घटना के विरोध में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे बाबा साहेब के अनुयाइयों की मांगों को योगी सरकार को संज्ञान लेकर उनकी मांगें माननी चाहिए। बसपा प्रमुख ने कहा कि गुजरात राज्य में अपने खेत पर काम की सहुलियत के लिए घुड़सवारी करने पर एक दलित युवक की निर्मम की गई हत्या यह साबित करती है कि भाजपा शासित गुजरात राज्य में अभी भी जातिवाद का विष कितना ज्यादा गहरा है, जिसे वहां की सरकार रोक नहीं पा रही है। प्रथम दृष्टया दोषियों को इस मामले में भी बचाती हुई नजर आ रही है। -आईएएनएस

Thursday, 22 March 2018

जसरा ने जीता सद्भावना कब का खिताबी मुकाबला

लालगोपालगंज , मंगलवार को नाइट चौकड़ी शदभावन क्रिकेट कप का मुकाबला खेला गया जिसमें जसरा बबलू इलेवन की टीम को आसानी से सिसक्त देखकर खिताब पर कब्जा जमाया दीपू को बेस्ट बैट्समैन तथा अबरार को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार भेंट किया गया इस बीच सैकड़ों की  भीड़  मौजूद रही लालगोपालगंज बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित सद्भावना कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू इलेेेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 60 रन ही बना सकी। जवाब में खेलने उतरी जसरा टीम ने महज 10 ओवर में एक विकेट के। नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें जसरा के बल्लेबाज रविंद्र ने ताबड़तोड़ 44 रन का योगदान दिया दीपू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं
अबरार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भेंट किया गया विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी भेंट की गई इस बीच चेयरमैन मुख्तार अहमद हांजी फुजैल अहमद सभासद मोहम्मद अशरफ मोहम्मद ताहिर मोहम्मद नफीस आदि मौजूद रहे कॉमेंटेटर साजिद निहाल संजय बबलू फ़हीमुद्दीन जबकि स्कोरिंग मोहम्मद आमिर हबीबुर्रहमान ने किया दानिश निहाल मकबूल अहमद मोहम्मद जाकिर ने निर्णायक की जिम्मेदारी संभाली सरस्वती शिशु मंदिर के जस्ट सामने  स्थित सारिक रेडीमेड की ओर से खिलाड़ियों को स्पोर्ट टी शर्ट मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आयोजन समिति के दिलीप केसरवानी श्याम श्रीवास्तव अंकुर अग्रवाल रितेश  आदि  ने आभार जताया

Wednesday, 14 March 2018

शाहजहापुर थाना सदर का गंभीर मामला पुलिस ने आना कानी कर अपना पल्ला झाड़ा तो स्टेशन के बाहर होटल संचालक अनुज गुप्ता ने दिया पीड़ित का साथ

नौकरी के लालच में युवक को फसा कर कमरे में  सारा दिन  बन्द रखा इलाहाबाद के नवाबगंज थाना अंतगर्त लालगोपालगंज के एक युवक को शाजहापुर के एक आदमी ने बीस हजार लेकर नौकरी  दिलाने का वादा किया जब नौकरी पाने की लालच में युवक शाहजहापुर पहुँचा तभी दो युवक ब्रेजेश और सतीश कुमार शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 7380905152 है  स्टेशन  पर लेने के लिये पहुचे और अपने साथ ले जाकर  कमरे में बंद कर के  6000 हजार रुपये छीन लिया सारा  दिन कमरे में बंद युवक मौका पाकर वहां से भागा और इसकी तहरीर शाहजहापुर सदर थाना में दिया लेकिन थाना पर तैनाथ मुंसी और ए एस आई ने आना कानी करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कोई कार्यवाही नही की गई पीड़ित का कहना है पुलिस की इस लापरवाही की शिकायत लखनऊ डी जी पी समेत डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या से इसकी शिकायत की जाएगी