Tuesday, 13 February 2018

LLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या मामले में फार्चुनर गाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


LLB छात्र दिलीप सरोज की हत्या मामले में फार्चुनर गाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया              


इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एलएलबी छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस कार में आरोपी होटल आए थे। पुलिस ने वह फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि ये कार रेलवे के ठेकेदार की है। पुलिस ने सोमवार को विजय शंकर सिंह के साथी ज्ञान प्रकाश अवस्थी और ड्राइवर रामदीन मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है

बता दें कि छात्र की हत्या होने के बाद से ये फरार चल रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने होटल के एक वेटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अब आरोपी टीटी विजय शंकर सिंह की तलाश में जुटी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें लगा दी हैं। जो इसके मूल निवास सुल्तानपुर भेजी गई है और दूसरी टीम गाजीपुर में लगाई गई है। जहां वो टीटी पद पर कार्यरत है। तीसरी टीम गोरखपुर गई है। जहां इसके भाई की शादी है। और बाकी की टीमें अलग-अलग जगहों पर इसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बस में आगजनी करने वालों पर भी सीसीटीवी के आधार पर गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि आरोपी टीटी की गिरफ्तारी कब हो पाएगी क्योंकि छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  

Wednesday, 7 February 2018

ट्रक और कैंटेनर में भिड़ंत


लालगोपालगज इलाहाबाद ट्रक और कैंनटेनर में जोरदार टक्कर होने से ट्रक के परछक्के उड़ गए पेट्रोल पम्प के पास आधीरात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया ट्रक चालक रामकुमार मिर्जापुर से सरिया लोड करके लखनऊ कि ओर जा रहा था उधर कुंडा कि तरफ से आ राही कैंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना के बाद लखनऊ इलाहाबाद हाईवे  पर जाम की इस्थित बन गई  वही गटना के बाद  लोगों की भीड़ जमा हो गई  सूचना के बाद पहुँचे चौकी प्रभारी अजय सिंह ने राजमार्ग को जाम से निजात दिलाई घयलो को अस्पताल में भर्ती कराया

Riporter. tauheed alam lalgopalganj

Sunday, 4 February 2018

विलुप्त सरस्वती को खोजने आई कौशांबी वैज्ञानिकों की टीम को देख तरह तरह की अफवाओ से क़स्बे में चार्चा करते लोग

लालगोपालगंज सनिवार को एक यन्त्र टंगा  हेलीकाप्टर देखते ही कसबे मे तरह तरह की अफवाओ से बाजार गर्म था यंत्र टांग के बाजार से  गुजरते ही सारा दिन माहोल चर्चे में रहा प्रयागराज की धरती इलाहाबाद में विलुप्त सरस्वती नदी को खोजने विदेशी वैज्ञानिकों की टीम यहां पहुंच चुकी है। सरस्वती नदी की यह खोज आज से प्रारंभ होगी। विदेशी वैज्ञानिकों की यह टीम करीब दो हफ़्तों में इलाहाबाद में सरस्वती नदी की खोज करेगी। सरस्वती नदी को खोजने के लिए हाई टेक्नोलॉजी उपकरणों का उपयोग होगा। हेलीकॉप्टर से गंगा नदी का एक्स-रे नुमा मैप लिया जाएगा। इसके लिए कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के कादिलपुर में इसकी शुरुवात की गई है। ये मशीन कौशाम्बी और इलाहाबाद में पानी की गहराई को भी मापेगी और विलुप्त हो चुकी नदियों की भी पहचान कर पायेगी। ये जांच यूपी में पहली बार की जा रही हैं।

           इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम माना जाता है। इसमें सरस्वती विलुप्त हैं। सरस्वती नदी के अस्तित्व को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सरस्वती नदी के इसी अस्तित्व का पता लगाने के लिए केंद्रीय भू जल बोर्ड, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद नदी विकास एंव गंगा मंत्रालय की इलाहाबाद और लखनऊ की टीम के साथ डेनमार्क, कनाडा, स्काॅटलैंड सहित अन्य देश के वैज्ञानिकों की टीम सरस्वती नदी को खोजने का काम करेगी। यहां आए वैज्ञानिक हाई टेक्नोलाॅजी के माध्यम से इलाहाबाद में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे करेंगे। जल संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से कराए जा रहे इस सर्वे का कार्य कल से प्रारंभ हो जाएगा। सर्वे के इस कार्य में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा।
इस हेलीकाप्टर के नीचे लगा डिवाइस ऐसे तैयार करेगा मैप

यहां एनजीआरआई के प्रिसिपल वैज्ञानिक डॉ0 सुभाष चंद्रा और उनकी टीम और केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक वाईबी कौशिक,डॉ0 शशिकांत सिंह, इलाबाबाद क्षेत्र प्रभारी डॉ0 एमएन खान व भोपाल से आए डॉ0 राकेश सिंह सहित अन्य व वैज्ञानिकों की टीम यहां आई हुई है। सरस्वती नदी के साथ नेशनल एक्यूफर मैपिंग के तहत सरस्वती नदी या विलुप्त जल श्रोत पता लगाने के लिए देश के साथ-साथ विदेशी वैज्ञानिकों की टीम भी होगी।
सर्वे में विदेशी उपकरणों का भी उपयोग होगा। नदी का सर्वे हेलीकॉप्टर से किया जाएगा। हेलीकॉप्टर के नीचे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिस्टम डिवाइस या