सुरक्षा के मद्देनजर हनुमान चौराहे पर तैनात पुलिस बल
लालगोपालगंज प्रयागराज अयोध्या प्रकरण के बहुप्रतीक्षित फैसले को लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया क्षेत्र के लोगों ने भाईचारा कायम कर फैसले का शीश झुका कर स्वागत किया है लालगोपालगंज के वरिष्ठ समाजसेवी अबुल हसन अतहर हुसैन जैगम फारूकी नोमान आजाद फारूकी समाजसेवी मो फैसल,आमिर फारूकी,सभासद राहुल उर्फ भोले, अशरफ,अजीत गुप्ता,ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किया है वहीं क्षेत्रीय लोगों से कोर्ट के निर्णय की प्रशंसा करते हुए सार्वजनिक बयानबाजी से दूर रहने का आह्वान किया कांग्रेसी नेता जैगम फारूकी ने कहां कि स्वतंत्र राष्ट्र का अलौकिक फैसला है इस पर देश ही नहीं पूरी दुनिया की नजर थी फैसले का विश्व के सभी समुदाय ने स्वागत किया है वरिष्ठ समाजसेवी अबुल हसन ने कहां की राम से रहीम की प्रीत हो गई कोई नहीं हरा देश की जीत हो गई इस दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे को फैसले पर बधाई दिया और कहा हम आशा करते हैं कि पूरे देश ने इस निर्णय को स्वीकार किया है शनिवार को अयोध्या विवाद पर आए फैसले का असर सामान्य की तरह नजर आया स्थानीय कस्बे में दोनों समुदाय के लोग अपने कामकाज में व्यस्त थे हालांकि बाजार पूरे दिन संगीनों के साए में ही रहा मुख्य बाजार में भारी फोर्स की तैनाती की गई थी सड़कों पर खाकी वर्दी का नजारा आम था बस स्टैंड पर मुसाफिरों की भीड़ जमा थी एसडीएम अनिल चतुर्वेदी सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी प्रदीप मिश्रा हनुमान चौराहे पर कैंप किए हुए थे पल,पल की रिपोर्ट आला अफसरों को दी जा रही थी चौराहे पर लुक्का होटल और दीगर दुकानों पा रहे हो या मसले पर आए फैसले की ही चर्चा थी घरों में भी लोग टीवी और इंटरनेट से हालात का जायजा लेते रहे
Saturday, 9 November 2019
Thursday, 7 November 2019
राम मंदिर पर निर्णय आने को लेकर प्रशासन अलर्ट की पीस कमेटी की बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी
राम मंदिर पर निर्णय आने को लेकर प्रशासन अलर्ट की
पीस कमेटी की बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस चौकी परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोग
लालगोपालगंज प्रयागराज अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या उत्तेजक बयानों को पोस्ट ना करने की अपील करते हुए सीओ सोरांव ने चेतावनी दी है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप ग्रुप पर कड़ी नजर रखे हुए हैं अगर कोई भी शख्स अयोध्या मामले को लेकर भड़काने वाली पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने किया वही एसओ नवाबगंज रुकुमपाल सिंह स्थानीय चौकी प्रभारी अमरनाथ सिंह श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी अजय सिंह ईओ प्रदीप मिश्रा रहे उपस्थित अधिकारियों ने बताया राम मंदिर मामला तथा ईदमिलादुननबी को लेकर बैठक कराया गया है त्यौहार को आपसी भाईचारा कायम के साथ मनाएं और धार्मिक व सामाजिक लोगों को शांति सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की इस दौरान दानिश फारूकी अबुल हसन रमेश गुप्ता जगदीश पटेल व्यापार मंडल के महामंत्री जौवार अंसारी फैशल फारूकी पूर्व सभासद वासिल फारूकी फिरोज अख्तर सभासद जुम्मू रामू मौर्य संजय तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे
खतरे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ , पत्रकार पर हमला पुलिस को दी तहरीर
खतरे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ , पत्रकार पर हमला पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद पुलिस को तहरीर देते पत्रकार
लालगोपालगंज प्रयागराज स्थानीय कस्बा में एक पत्रकार पर हमले से यह साफ जाहिर हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले समाज के सजग प्रहरी अब सुरक्षित नहीं है बताया जाता है की स्थानीय कस्बा के दानियालपुर निवासी मोहम्मद अखलाक एक हिंदी चैनल में बतौररिपोर्टर है बुधवार को एक जालसाज के खिलाफ खबर चलाया था जिससे बौखलाए जालसाज ने बुधवार की शाम घर के बाहर खड़े पत्रकार पर हमला बोल दिया घटना से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में पत्रकार एकजुट होकर स्थानीय पुलिस चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया वही पीड़ित पत्रकार ने सीओ सोरांव को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है पंकज यादव मोहम्मद फाकिर आबू तालिब राहुल भारतीय राजेश कुमार मोहम्मद आमीन राकेश शुक्ला मनोज यादव शिबू खान शिवकुमार निजामी अफजल अमीन अंसारी नागेश त्रिपाठी शिव कुमार मौर्य धीरज सोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे वही सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
Subscribe to:
Comments (Atom)


