Wednesday, 2 September 2020

छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई

 छेड़खानी के आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तमंचे से फायर और घर में लूटपाट से जुड़ा है मामला, पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई

लालगोपालगंज, प्रयागराज। स्थानीय नगर पंचायत की एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने तमंचे की नोंक पर लूटपाट, छेड़खानी के साथ ही मारपीट किए जाने का केस दर्ज कर लिया है। जिसमें एक कथित पत्रकार उसका भाई, भतीजा को आरोपी बनाया गया है। आरोपी युवक भू माफिया, सरकारी तालाबों पर कब्ज़ा तथा गौकशी में शामिल बताया जाता है। फिलहाल नवाबगंज पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। नवाबगंज इलाके के मोहल्ला इमामगंज निवासी रिज़वान उल्ला पुत्र कारी फसीह उल्ला भू माफिया, सरकारी तालाबों पर अवैध कब्जा, राजस्व का बकायेदार तथा गौकशी, बलवा आदि के लिये कुख्यात है। वो कथित पत्रकार भी बताया जाता है। बताया जाता है कि रिज़वान ने अपने भाई रफत, भतीजा फैजान के साथ एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। महिला के घर में तमंचे की नोंक पर तांडव किया गया। पहले बेटे को लहूलुहान फिर बीचबचाव को पहुंची महिला के साथ छेड़खानी की गई। रात में हुई घटना से खलबली मच गई थी। लोगों के दौड़ने पर परिवार की जान बच सकी। पीड़ित महिला की तहरीर पर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह ने रिजवान उल्ला राफात और फैजान  तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर घटना से महिला का परिवार डरा, सहमा हुआ है। देखना ये है कि योगी राज में पीड़ित महिला को कब न्याय मिल पाता है।