बहराइच में पत्रकार से गाड़ी बेचकर किया ठगी एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
संवादाता बहराइच प्रयागराज जनपद के एक पत्रकार ने आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि मुर्तिहा थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा गंगापुर निवासी प्रशांत मौर्य पुत्र स्वर्गीय अरविंद कुमार मौर्य ने पत्रकार से एक गाड़ी बेची थी गाड़ी की रकम पत्रकार ने चेक से भुगतान किया था युवक का आरोप है कि चेक क्लियर होने पर प्रशांत ने गाड़ी की एनओसी देने की बात कही थी और अब चेक क्लियर होने के बाद जब प्रार्थी ने एनओसी मांगना शुरू किया तो प्रशांत द्वारा एनओसी तथा उसके एवज में दिए गए रुपए देने से मुकर गया पत्रकार ने बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है वही मुर्तिहा थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है यदि पत्रकार की ओर से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी
