Tuesday, 18 June 2019

बहराइच में पत्रकार से गाड़ी बेचकर किया ठगी एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


बहराइच में पत्रकार से गाड़ी बेचकर किया ठगी एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

संवादाता बहराइच  प्रयागराज जनपद के एक पत्रकार ने आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर   आरोप लगाया है कि मुर्तिहा थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा गंगापुर निवासी प्रशांत मौर्य पुत्र स्वर्गीय अरविंद कुमार मौर्य ने पत्रकार से एक गाड़ी बेची थी गाड़ी की रकम पत्रकार ने चेक से भुगतान किया था युवक का आरोप है कि चेक क्लियर होने पर प्रशांत ने गाड़ी की एनओसी देने की बात कही थी और अब चेक क्लियर होने के बाद जब प्रार्थी  ने एनओसी मांगना शुरू किया तो प्रशांत द्वारा एनओसी तथा उसके एवज में दिए गए रुपए  देने से  मुकर गया  पत्रकार ने बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है वही मुर्तिहा थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है यदि पत्रकार की ओर से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी