Wednesday, 31 October 2018

कस्बे में धूम धाम से मनाया गया राजा भैया का 49 वा जन्मदिवस




लालगोपालगंज प्रयागराज  बुधवार को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और यूपी के नेताओं में शुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार को 49 साल के हो गये। राजा भैया के जन्मदिन के मौके पर स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों ने 49 किलो का केक काट  कर कुछ अलग अंदाज में उनका जन्म दिवस मनाया 


और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दिया इस दौरान राजा भैया यूथ ब्रिगेड के वरिष्ट समर्थक अबुल हसन ने राजा भैया की दीर्घायु होने की कामना की वही धीरज सोनी ने भी आने वाले 30 नवंबर को सभी से भारी संख्या में राजा भैया के समर्थन में लखनऊ चलने का अपील किया इस दौरान अबुल हसन,धीरज सोनी ,मोहम्मद एखलाक, अबुल कयाम, मो अहमद आजाद सभासद,सभासद अशरफ, शिवमूरत फ़ैज़ फारूकी,मो फैज़ान मो चमन , मो नौशाद अजमेरी ,मो मासूम सत्तान उर्फ मुस्तकीम राजपूत  शिव कुमार सिंह आदि समर्थक उपस्थित रहे